Raipur Nagar Nigam : सामान्य सभा की बैठक में भी कुर्सी की मारा-मारी… |

Raipur Nagar Nigam : सामान्य सभा की बैठक में भी कुर्सी की मारा-मारी…

Raipur Nagar Nigam : Even in the meeting of the General Assembly, there was a tussle between the chair…

Raipur Nagar Nigam

पीछे मिली सीट तो 2 पार्षद बैठ गये जमीन पर

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Nagar Nigam : करीब 9 महीनों के बाद शुक्रवार को रायपुर नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई। लेकिन चर्चा शुरू होने से पहले ही संदन में जबर्दस्त हंगामा शुरू हो गया।

ये बवाल किसी जनहित मुद्दें को लेकर नहीं बल्कि दो पार्षदों की बैठने की जगह को लेकर हुई।

दरअसल, सदन में उनके लिए जहां बैठक व्यवस्था तय की गई थी, निर्दलीय पार्षदों को वह पसंद नहीं था, लिहाजा वें गर्भगृह में प्रवेश कर गए। इसके बाद सभापति और महापौर ने दोनों पार्षदों को जमकर फटकारा, साथ ही चेतावनी दी कि ये सदन है, गरिमा बनाए रखें। यहां पर उनकी मर्जी नहीं चलेगी।

बैठक की व्यवस्था को लेकर उठे सवाल

पार्षद अमर बंसल और गोपीश साहू ने अपनी बैठक (Raipur Nagar Nigam) व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए और स्थान परिवर्तन की मांग की। दरअसल, इन दोनों ही पार्षदों की बैठक व्यवस्था पीछे रखी गई है, जिस पर उन्होंने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि यह उनके साथ अन्याय हो रहा है।

सभापति प्रमोद दुबे ने दोनों पार्षदों को गर्भगृह से बाहर निकलकर अपने स्थान में बैठने के लिए कहा, लेकिन दोनों ही पार्षद अपनी मांग पर अड़े रहे और गर्भगृह में ही बैठ गए। इस पर सभापति प्रमोद दुबे ने नाराजगी व्यक्त की।

वहीं सभापति के समझाने के बाद महापौर एजाज ढेबर ने अपने सीट से उठकर पार्षदों अपने पर बैठने का निवेदन किया। इस दौरान भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे और नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने बैठक व्यवस्था को लेकर महापौर को घेरा।

उनका कहना है कि पार्षदों की बैठने की व्यवस्था नियमानुसार होना चाहिए। इस व्यवस्था पर प्रश्न उठने (Raipur Nagar Nigam) के बाद अध्यक्ष को घेरते हुए मृत्युंजय दुबे ने कहा कि वो उनसे पहले से चुनाव जीतकर इस सदन में आये हैं, उन्हें नियम का ज्ञान हैं, पार्षदों की बैठने की सीट निर्धारित होनी चाहिये, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *