नए महापौर के साथ ही रायपुर नगर निगम को मिले नए आयुक्त, ये अफसर...

नए महापौर के साथ ही रायपुर नगर निगम को मिले नए आयुक्त, ये अफसर…

Revenue Department : Revenue recovery of more than 90 lakhs in just 2 days

Revenue Department

  • मौजूदा आयुक्त शिव अनंत तायल को बनाया गया बेमेतरा कलेक्टर
  • बेमेतरा कलेक्टर को गोरेला-पेंड्रा-मरवाही के विशेष प्रशासनिक अधिकारी का जिम्मा

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur nagar nigam commissioner transfer) नगर निगम को नए महापौर के साथ ही नए आयुक्त भी मिल गए हैं। रायपुर निगम के मौजूदा आयुक्त शिव अनंत तायल (shiv anant tayal) का तबादला कर उन्हें बेमेतरा का कलेक्टर बनाया गया है।

घर में सांप निकले तो इंटरनेट का न करें इस्तेमाल! वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

उनकी जगह सौरभ कुमार (saurabh kumar) को रायपुर नगर निगम (raipur nagar nigam commissioner transfer) का नया आयुक्त बनाया गया है। सौरभ कुमार वर्तमान में स्कूल शिक्षा एव महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त सचिव हैंं। बेमेतरा की कलेक्टर शिखा राजपूर गोरेला-पेंड्रा-मरवाही का विशेष प्रशासनिक व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बनाया गया है। शिव अनंत तायल (shiv anant tayal) के तबादले की खबर पिछले कुछ दिनों से आ रही थी।

रायपुर में अब नई कार्यकारिणी

अब रायपुर में पूरी कार्यकारिणी नई हो गई है। रायपुर नगर निगम (raipur nagar nigam commissioner transfer) को एजाज ढेबर के रूप में नए महापौर के साथ ही सौरभ कुमार (saurabh kumar) केे रूप में नए आयुक्त भी मिल गए हैं। बतौर रायपुर नगर निगम कमिश्रर तायल का करीब एक साल का कार्यकाल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *