Raipur Nagar Nigam : क्लीन सिटी एप लांच...इस तरह होगा कचरा वाहन ट्रैक |

Raipur Nagar Nigam : क्लीन सिटी एप लांच…इस तरह होगा कचरा वाहन ट्रैक

Raipur Nagar Nigam : Clean City App launched... this way garbage vehicle will be tracked

Raipur Nagar Nigam

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Nagar Nigam : छत्तीसगढ़ स्वच्छता के क्षेत्र में परचम फहराने के बाद रायपुर नगर निगम इसे राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसके लिए दिल्ली म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट सॉल्यूशन लिमिटेड रामकी कंपनी ने एक ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम क्लीन सिटी है।

बुधवार को रायपुर नगर निगम में आयोजित प्रेस वार्ता में मेयर एजाज ढेबर, अध्यक्ष प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव सहित रामकी कंपनी के अधिकारियों ने इसकी विस्तृत जानकारी दी।

मेयर ढेबर ने बताया कि रायपुर नगर निगम में दिल्ली म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट सॉल्यूशन लिमिटेड (रामकी) कंपनी द्वारा घर-घर जाकर कचरा संग्रहण एवं प्रसंस्करण किया जा रहा है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों की लोकेशन की जानकारी के लिए रामकी कंपनी ने रायपुर का ‘क्लीन सिटी’ नाम का गूगल एप तैयार किया है।

Raipur Nagar Nigam : Clean City App launched... this way garbage vehicle will be tracked

कचरा कलेक्शन वाहन होगी ट्रैक

यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें रायपुर शहर (Raipur Nagar Nigam) के आम नागरिक अपने वार्डो में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों को ट्रैक सकते हैं। साथ ही साथ उस वाहनों के नही आने की स्थिति में शिकायत भी दर्ज कर सकते है।

प्ले स्टोर से करें डाउनलोड

क्लीन सिटी रायपुर एप एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में क्लीन सिटी रायपुर सर्च कर डाउनलोड कर सकते है। इंस्टाल होते ही आपके सामने मोबाईल नम्बर रजिस्टर करने का विकल्प आयेगा, जिसमें 10 अंकों का मोबाईल नम्बर डालकर आप रजिस्टर कर सकते है।

ऐसे देखे लोकेशन

इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा जिसमें आपको नाम, देश, राज्य, शहर आदि का नाम दर्ज करना होगा। (आधार नम्बर की आवश्यकता नहीं है)। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लोकेशन की जानकारी मिल जाएगी। पॉइंट सलेक्शन का ऑप्शन आयेगा जिसमें आपको कलेक्शन पॉइंट या रूट चयन करना होगा। इससे आप अपने क्षेत्र में आने वाले वाहनों को देख सकेंगें। इसके बाद होम पेज खुलेगा, जिसमें आप अपने क्षेत्र में आने वाले वाहन का विवरण देख सकेंगें।

ऐसे दर्ज करें अपनी शिकायत

इसके साथ ही अगर आपके क्षेत्र में कचरा कलेक्शन गाड़ी नहीं आया है तो आप न्यू कम्प्लेन ऑप्शन में जाकर सब्जेक्ट में दिये विकल्प को चुनें। इसके बाद डिस्क्रिप्शन में आपके वार्ड और क्षेत्र का पता डालकर फोटो अपलोड करके सेव कर सकेंगें।
कम्प्लेन की स्थिति जानने के लिये प्रीवियस कम्प्लेन ऑप्शन में जाकर देख सकेंगें। कम्पनी द्वारा प्राप्त कम्प्लेन का त्वारित निराकरण किया जाना अनिवार्य है। इसकी जानकारी आपको इस एप्प में प्राप्त हो सकेगी।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, सुन्दर जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियन्ता रघुमणि प्रधान, स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, रामकी ग्रुप के स्थानीय अधिकारी योगेश कुमार उपस्थिति थे।

Raipur Nagar Nigam : Clean City App launched... this way garbage vehicle will be tracked

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण (Raipur Nagar Nigam) में छत्तीसगढ़ ने देश के बड़े राज्यों को पछाड़ते हुए बाजी मात की थी। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित वर्चुअल ऑनलाइन पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री आवास से केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी के हाथों यह पुरस्कार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने प्राप्त किया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *