Raipur Murder Case : राजधानी में तीन दिन से लापता किशोरी की हत्या, शव खाली प्लाट में फेंका मिला

Raipur Murder Case

Raipur Murder Case

राजधानी रायपुर में (Raipur Murder Case) सनसनीखेज वारदात सामने आई है। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह स्थित पुलिस कॉलोनी के पास शनिवार दोपहर एक खाली प्लॉट से 17 वर्षीय लापता किशोरी का शव बरामद हुआ। शव की स्थिति देखकर पुलिस ने हत्या की पुष्टि की है। दुष्कर्म की आशंका को भी नकारा नहीं जा रहा है। किशोरी तीन दिन पहले घर से लापता हुई थी, जिसके बाद परिवार ने तेलीबांधा थाने में अपहरण (Raipur Kidnapping Case) की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस कॉलोनी में मचा हड़कंप

शनिवार दोपहर एक युवक बकरियां चरा रहा था, तभी उसकी नजर झाड़ियों के बीच पड़े एक शव पर गई। घबराकर उसने तुरंत पास की पुलिस कॉलोनी में मौजूद स्टाफ को बताया। जानकारी मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने चारों ओर फैली घास-फूस हटाकर (Crime Scene Investigation) साक्ष्य जुटाना शुरू किया।

(Raipur Murder Case) शरीर पर चोटों के कई निशान

पुलिस के अनुसार, किशोरी के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट है कि उसकी हत्या की गई है। आशंका है कि मारपीट के बाद उसकी हत्या कर शव इस सुनसान प्लाट में फेंका गया है। किशोरी की चप्पल या सैंडल घटनास्थल पर नहीं मिली, जिससे अनुमान है कि हत्या कहीं और की गई और शव बाद में यहां लाकर छोड़ा गया। इससे जबरदस्ती या दुष्कर्म (Rape Suspicion) की संभावना भी सामने आई है, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी।

स्वजनों ने की थी अपहरण की शिकायत

परिजनों ने बताया कि किशोरी गुरुवार दोपहर से ही घर से गायब थी। तलाश के बाद जब कोई पता नहीं चला, तब तेलीबांधा थाने में अपहरण का मामला (Raipur Crime News) दर्ज कराया गया था। तीन दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला और शनिवार को शव मिलने की खबर ने परिवार को तोड़कर रख दिया।

प्रेम प्रसंग का एंगल भी आया सामने

जांच के दौरान प्रेम प्रसंग का angle भी सामने आया है। परिजनों के बयान और किशोरी के मोबाइल की chat-history व कॉल रिकॉर्ड से कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं। पुलिस अब CDR, लोकेशन डंप और सोशल मीडिया चैट्स की मदद से करीबी युवक या परिचितों की भूमिका (Suspected Boyfriend Angle) तलाश रही है।

मोबाइल लोकेशन से मिल सकते हैं सुराग

पुलिस ने घटनास्थल (Raipur Murder Case) के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है। साथ ही किशोरी के मोबाइल की अंतिम लोकेशन, सोशल मीडिया लॉगिन और आखिरी कॉल को खंगाला जा रहा है। फोरेंसिक टीम को शव के आसपास से कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।