Raipur Murder Case : 100 के विवाद में युवक की निर्मम हत्या, पत्नी के सामने कैंची से वार कर उतारा मौत के घाट

Raipur Murder Case
Raipur Murder Case : त्योहारों की रौनक के बीच रायपुर में एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। भाटागांव स्थित BSUP कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक युवक की उसके ही घर के सामने निर्ममता से हत्या (Raipur Murder Case) कर दी गई। मृतक की पहचान ताहिर हुसैन के रूप में हुई है, जो पास की एक चिकन दुकान में काम करता था।
100 के जुए के विवाद ने ली जान
पुलिस के मुताबिक, रविवार रात ताहिर हुसैन का अपने परिचितों सूरज यादव और मदन यादव से जुए के दौरान 100 को लेकर विवाद हुआ था। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों आरोपी गुस्से में सोमवार देर रात ताहिर के घर पहुंच गए। पहले उन्होंने ताहिर के साथ मारपीट की और फिर उसकी पत्नी और परिवारजनों के सामने ही सीने में कैंची घोंप दी। घायल ताहिर को परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पत्नी की आंखों के सामने हुई हत्या
मृतक की पत्नी ने रोते हुए बताया कि, “मैं बार-बार उनसे रहम की भीख मांगती रही, लेकिन उन्होंने मेरे सामने ही ताहिर को मार डाला।” घटना के बाद कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुरानी बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों सूरज यादव और मदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वारदात के समय आरोपी नशे में थे या नहीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों आरोपी पहले भी जुए और नशे के झगड़ों में शामिल रह चुके हैं।
त्योहारों के बीच सुरक्षा पर उठे सवाल
यह वारदात ऐसे समय में हुई जब पूरा शहर दीपावली की तैयारियों में व्यस्त था। त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ और रात्रिकालीन गश्त के बावजूद इस तरह की निर्मम हत्या ने शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और अपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
इलाके में पसरा सन्नाटा, परिवार सदमे में
घटना के बाद मृतक के घर मातम पसरा हुआ है। ताहिर की पत्नी और परिजन अब भी सदमे में हैं। स्थानीय लोग पुलिस से मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।