Raipur Murder Breaking : स्कूली छात्रों के बीच जानलेवा मारपीट, 1 छात्र की मौत |

Raipur Murder Breaking : स्कूली छात्रों के बीच जानलेवा मारपीट, 1 छात्र की मौत

Raipur Murder Breaking: Deadly fight between school students, 1 student killed

Raipur Murder Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Murder Breaking : स्कूली छात्र की हत्या मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि थाना खमतराई के काशीराम शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मामला है।

इस विद्यालय में कक्षा 10वी की पूरक परीक्षा देने आए युवक मोहन सिंग राजपूत निवासी खमतराई से उसी स्कूल में कक्षा 11 वी पढ़ने वाले छात्र (अपचारी) ने इंग्लिस में पूछा कि कौन से स्कूल में पढ़ते हो इस पर मोहन और अपचारी के बीच विवाद हुआ जिसमे अपचारी के 3-4 दोस्त भी शामिल हो गए और अपचारी और उसके दोस्तों ने मोहन सिंग के साथ हाथ मुक्का से मारपीट कर दिया जिससे मोहन सिंग बेहोश हो गया जिसे मेकाहारा हास्पिटल भेजा गया जहाँ उसे मृत घोषित किया गया। मुख्य अपचारी को अभिरक्षा में ले लिया गया है शेष की पतासाजी (Raipur Murder Breaking) की जा रही है।

You may have missed