Raipur Murder Breaking : घटना को अंजाम देने वाले कत्ल के 3 आरोपी गिरफ्तार

Raipur Murder Breaking : घटना को अंजाम देने वाले कत्ल के 3 आरोपी गिरफ्तार

Raipur Murder Breaking :

Raipur Murder Breaking :

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Murder Breaking : थाना उरला क्षेत्रांतर्गत देशी शराब दुकान के पीछे बृज ट्रैक एवं टावर कंपनी के पास अवैध संबंध के चलते हत्या की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी अजय टण्डन की पत्नि का मृतक अमन बंजारे के साथ था अवैध संबंध। अवैध संबंध बना हत्या का कारण। आरोपियान है मृतक अमन बंजारे के साथी। उपचार के दौरान अमन बंजारे की हो गई थी मृत्यु।

आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 370/23 धारा 307, 302, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

पूछताछ में आरोपी अजय टण्डन ने बताया गया कि मृतक अमन बंजारे का उसकी पत्नि के साथ अवैध संबंध था, इसी बात को लेकर वह अपने साथियों के साथ मिलकर अमन बंजारे की हत्या करने की योजना बनाया एवं योजना के अनुसार दिनांक घटना को अजय टण्डन द्वारा अमन बंजारे को फोन कर घटना स्थल पर बुलाया गया था।

जिसके पश्चात् उसके अन्य साथी राजू साहू एवं सुनील पाल वहां आये तथा तीनों ने मिलकर मृतक अमन बंजारे के साथ मारपीट करते हुए अपने पास रखें चाकू से उस पर जानलेवा वार कर हत्या कर दिये। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्या में प्रयुक्त चाकू को तालाब में फेंक दिये।

गिरफ्तार आरोपी

1 अजय टण्डन उर्फ चीची पिता पीला राम टण्डन उम्र 24 साल निवासी सतनाम चौक वार्ड 02 उरला थाना उरला जिला रायपुर।
2 राजू साहू उर्फ गोलू पिता दशरू साहू उम्र 26 साल निवासी रावाभांटा खेल मैदान के पास थाना खमतरई जिला रायपुर।
3 सुनील पाल उर्फ गड्डी पिता रमेश पाल उम्र 23 साल निवासी सतनाम चौक वार्ड 02 उरला थाना उरला जिला रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *