लापरवाही की हद : रायपुर में एमबीबीएस की परीक्षा में बांटा गलत प्रश्रपत्र, परीक्षा रद्द |

लापरवाही की हद : रायपुर में एमबीबीएस की परीक्षा में बांटा गलत प्रश्रपत्र, परीक्षा रद्द

raipur mbbs exam, mbbs gynecology, wrong question paper, navpradesh,

raipur mbbs exam

 गायनेकोलॉजी विभाग के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की परीक्षा में लापरवाही

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur mbbs exam) में एमबीबीएस (mbbs gynecology) की परीक्षा में गतल प्रश्न पत्र बांटा (wrong question paper) जाने का मामला सामने आया है। स्त्री रोग विभाग के एमबीबीएस (mbbs gynecology) दूसरे वर्ष की परीक्षा में गलत प्रश्र पत्र बांटा गया।

बहरहाल गलती सामने आने पर आयुष विश्व विद्यालय ने परीक्षा को रद्द कर दिया है। इस संबंध की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

हालांकि नई तारीख का ऐलान खबर लिखे जाने तक नहीं किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, किसी दूसरे विषय का प्रश्रपत्र दूसरे विषय के लिए बांट (wrong question paper)  दिया गया। इससे एमबीबीएस गायनेकोलॉजी द्वितीय वर्ष के साथ ही एक अन्य विषय की परीक्षा प्रभावित हुई है। रायपुर (raipur mbbs exam) में इस पूरे घटनाक्रम में किसकी ओर से लापरवाही बरती गई यह जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *