Raipur Mayor ने देखा खारुन नदी में बना झाग, आयुक्त को दिए ये निर्देश... |

Raipur Mayor ने देखा खारुन नदी में बना झाग, आयुक्त को दिए ये निर्देश…

Raipur Mayor saw foam formed in Kharun river, these instructions were given to the commissioner...

Mayor

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बचे हुए काम को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Mayor : मेयर एजाज ढेबर ने मंगलवार को खारून नदी का किया निरीक्षण।इस दौरान उन्होंने नदी में काफी मात्रा में झाग देखा, जो गंदगी से उपजा है। उन्होंने तुरंत जोन 8 के जोन कमिश्नर को सफाई के निर्देश दिए। उसके बाद उन्होंने जल विभाग के अधिकारियों से सीवरेज ट्रीटमेंट के प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अधिक काम पूरा हो गया है, बहुत कम काम बचा है जो जल्द पूरा हो जाएगा। मेयर ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बचे हुए काम को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश।

मंगलवार को महापौर एजाज ढेबर ने जोन 8 के जोन कमिश्नर को खारून नदी भेजा। उन्होंने विशेष टीम के साथ जाकर नदी से झाग को पूरी तरह से हटाने निर्देशित किया, साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शेष बचे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि महादेवघाट में सस्पेंशन ब्रिज के पास एनीकट के नजदीक पानी के ऊपर सोमवार को इतना झाग बना कि नदी का पूरा पानी इससे ढंक गया। आमतौर पर यहां झाग बनते हैं, लेकिन इतना नहीं। लेकिन सोमवार को तड़के हुई तेज बारिश के बाद बहुत अधिक झाग बना कि यह दिनभर चर्चा का विषय रहा।

मंगलवार को महापौर एजाज ढेबर (Raipur Mayor) के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी महादेव घाट पहुंचे। सभी ने नाव से खारून नदी का एनिकेट के चारों ओर से निरीक्षण किया। उस दौरान नदी में भारी मात्रा में झाग देखा गया, जिसके बाद जोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव को तत्काल मोबाइल पर निर्देशित किया कि खारून नदी में विशेष सफाई गैंग को भेजे और साफ-सफाई करवाए।

इसके बाद महापौर (Raipur Mayor) ने नगर निगम जल विभाग पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शेष 10 प्रतिशत काम को पहली प्राथमिकता से करने और लगातार मॉनिटरिंग से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।जल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में अब तक करीब 90 प्रतिशत निर्माण व विकास कार्य पूरा हो चुका है। ढेबर ने संबंधित अधिकारियों को शेष कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिससे राजधानी के निवासियों को वर्तमान में 17 नालों से खारून नदी में जा रहे गंदे पानी की पुरानी समस्या से जल्द ही स्थायी राहत मिल सकती है।

सीवरेज ट्रीटमेंट में कम नंबर मिलने से नाखुश मेयर ढेबर

आपको बता दें कि मेयर एजाज ढेबर ने सोमवार को मीडिया से कहा कि रायपुर को सीवरेज के ट्रीटमेंट को लेकर कम नंबर को लेकर नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि 2022 के सर्वेक्षण में यह कमी नहीं रहेगी, क्योंकि खारुन नदी में बनाया जा रहा 210 एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट जल्द शुरू हो जाएगा। अन्य जगहों पर भी हम सीवरेज के पानी को ट्रीट करने के प्लान पर काम करेंगे। सफाई संसाधन बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *