Raipur mayor election: रायपुर मेयर पद के लिए मतदान जारी, भाजपा पहुंची कोर्ट |

Raipur mayor election: रायपुर मेयर पद के लिए मतदान जारी, भाजपा पहुंची कोर्ट

raipur mayor election, bjp corporator, high court, navpradesh,

raipur mayor election

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur mayor election) महापौर चुनाव प्रकिया के खिलाफ नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद  (bjp corporator) सूर्यकांत राठाैड़ ने हाईकोर्ट (high court) का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में मनमानी बरतने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

Raipur mayor election: कांंग्रेस भवन पर लग गया ताला, जानें वजह

चुनाव प्रक्रिया काे असंवैधानिक बताया है। वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए  पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व राजेश मूणत राज्य निर्वाचन आयाेग परिसर में धरने पर बैठ गए। अग्रवाल ने 24 घंटे पहले भी राजनांदगांव, बिलासपुर व जगदलपुर महापौर की चुनाव प्रक्रिया को लेकर भी सवाल  उठाए थे।

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में आरक्षण बढ़ाने केे फैसले पर हाईकोर्ट की रोक

एजाज व मत्युंजय के बीच टक्कर

भाजपा पार्षद (bjp corporator) ने उस वक्त हाईकोर्ट (high court) का दरवाजा खटखटाया है जब रायपुर (raipur mayor election) समेत प्रदेश के पांच महानगरों में महापौर पद के लिए चुनाव कराया जा रहा है। रायपुर में कांग्रेस ने एजाज ढेबर को प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने मत्युंजय दुबे को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस से प्रमोद दुबे को सभापति पद का प्रत्याशी  बनाया गया है।

cg panchayt election: महिला सरपंच का नाम ही मतदाता सूची से गायब

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *