शादी का झांसा देकर युवती के साथ 7 साल तक बनाए शारीरिक संबंध, मामला दर्ज |

शादी का झांसा देकर युवती के साथ 7 साल तक बनाए शारीरिक संबंध, मामला दर्ज

raipur, marriage, girl, physical relation, victim, obscene video, viral, navpradesh

symbolic image

 चोरी-छिपे बनाए अश्लील वीडियो को वायरल कर बदनाम करने की दी धमकी

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur) में शादी (marriage) का प्रलोभन देकर युवती (girl) से सात साल तक शारीरिक संबंध (physical relation) बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता (victim) के शादी के लिए कहने पर आरोपी चोरी-छिपे बनाए उसके अश्लील वीडियाे (obscene video) को वायरल (viral) कर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा।

26 वर्षीय पीड़ित यवुती ने अब इस मामले की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक 24 अगस्त 2012 से 14 अप्रैल 2019 के बीच पीड़िता (victim) के घर आए जीजा के मामा के लड़के अभिषेक विश्वकर्मा (28) पिता लालमणी विश्वकर्मा ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से कई बार शारीरिक संबंध (physical relation) बनाए।

अभिषेक महुवा बाजार जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी ने इस दौरान युवती का अश्लील वीडियो (obscene video) भी बना लिया। युवती द्वारा शादी करने के लिए कहने पर आरोपी ने अश्लील वीडियो (obscene video) को वायरल (viral) कर बदनाम करने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 493 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *