Raipur Khamtarai Liquor Shop : गल्ले से 36 लाख पार करके स्थानीय पार्षदों पर लगा रहे थे आरोप

Raipur Khamtarai Liquor Shop : गल्ले से 36 लाख पार करके स्थानीय पार्षदों पर लगा रहे थे आरोप

Raipur Khamtarai Liquor Shop :

Raipur Khamtarai Liquor Shop :

मामले में सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस ने जांच में किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर/बावप्रदेश। Raipur Khamtarai Liquor Shop : खमतराई थाना क्षेत्र स्थित अंग्रेजी शराब दूकान में 28 तारीख की रात को चोरों ने 36 लाख रूपए पार कर दिए थे। जिसकी शिकायत करने शराब दूकान का सुपरवाइजर रोशन कन्नौजे खमतराई थाने पहुंचा और उसने इलाके के दो स्थानीय पार्षदों द्वारा दूकान में मार पीट कर 36 लाख रूपए लूट कर ले जाने की झूठी शिकायत की।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल जाकर जांच पड़ताल की तो वहां मौजूद अन्य तीन कर्मचारियों ने रोशन कननौके की बात को सही बताते हुए पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन शराब दूकान में लगे कैमरे ने पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

दरसल शराब दूकान में चोरी की घटना के कुछ देर पहले इलाके के 2 स्थानीय पार्षदों के बीच जम कर विवाद हुआ था जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी रोशन कन्नौजे और उसके सहयोगियों ने खुद के द्वारा की गयी चोरी की वारदात का ठीकरा स्थानीय पार्षदों के सर फोड़ने की प्लानिंग कर झूठी शिकायत करने पहुँच गए।

लेकिन, शराब दूकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में उनके द्वारा चोरी करने की घटना कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने चरों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तब आरोपी रोशन कन्नौजे , कृष्ण कुमार बंजारे , मनमोहन आडिल और साहेब लाल बंजारे ने अपना गुनाह काबुल किया।

जानबूझ कर छोड़ी थी गल्ले की चाबी

मामले का खुलासा करते हुए रायपुर एएसपी लखन पटले ने बताया की टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दुकान में कार्य करने वाले कर्मचारी कृष्ण कुमार बंजारे, साहेबलाल बंजारे, मनमोहन आडिल एवं रोशन कन्नौजे से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा योजना बनाकर शराब दुकान से बिक्री रकम को चोरी करना स्वीकार किया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 33,57,650/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। चोरी की प्लानिंग के तहत शराब दूकान का सुपरवाइजर रौशन कन्नौजे रोज़ दूकान के गल्ले की चाबी को दूकान में छोड़ कर आस पास चला जाता था ताकि मौका मिलते ही बाकी साथी दूकान से पैसे चोरी कर लें और आरोपी रोशन पुलिस में झूठी शिकायत कर पुलिस को गुमराह कर सके।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *