Raipur Jungle Safari में अब नहीं दिख पाएगा ये 10 साल का शेर, हो गई... |

Raipur Jungle Safari में अब नहीं दिख पाएगा ये 10 साल का शेर, हो गई…

raipur jungle safari, lion death, navpradesh,

lion death in raipur jungle safari

रायपुर की जंगल सफारी में उपयुक्त इलाज न मिलने से ‘निर्भय’ की मौत

रायपुर/नव्रदेश। रायपुर की जंगल सफारी (raipur jungle safari) में शेर (lion) ‘निर्भय’ की मौत (death) हो गई है। जंगल सफारी प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि लूज मोशन के चलते शेर की मौत हुई है। इस शेर की उम्र 10 वर्ष बताई जा रही है।

गौरतलब है कि शेर देश के विलुप्त हो रहे वन्यजीव प्रजातियों में शामिल है। आज निर्भय का पोस्ट मोर्टम होगा, जिसके बाद ही उसकी मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि जंगल सफारी (raipur jungle safari) प्रबंधन की ओर से बरती गई लापरवाही के चलते शेर (lion) की मौत (death) हुई है।

निर्भय को उपयुक्त इलाज मिलता तो वह बच सकता था। बता दें कि विलुप्त प्राय हो रहे बाघ, शेर, भालू व हाथी को ग्रेड 1 की श्रेणी में रखा गया है, जिनका विशेष ध्यान रखा जाना अपेक्षित है। इसके बावजूद रायपुर (raipur) के जंगल (jungle) सफारी (safari) में शेर (lion) की मौत (death) ने जिम्मेदारों पर कई सवाल खड़े कर दिए है। वन्यजीव प्रेमी इसे जंगल सफारी प्रबंधन की नाकामी बता रहे है। बता दें कि निर्भय पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था, जिसके कारण वह काफी कमजोर हो गया था।

Chhattisgarh में बाघ के शिकारी निकले ये पुलिसवाले, बरामद हुई…

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *