Raipur Job Fair 2025 : युवाओं के लिए 180 नौकरियों का सुनहरा मौका, ऑन-द-स्पॉट इंटरव्यू से होगा चयन
Raipur Job Fair 2025
रायपुर के युवाओं के लिए खुशखबरी है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैम्प (Raipur Job Fair 2025) में युवाओं को निजी कंपनियों में नौकरी पाने का मौका मिलेगा। यह कैम्प 12 नवम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।
कैम्प में स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज प्रा. लि., रायपुर द्वारा कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं या स्नातक उत्तीर्ण, आयु 18 वर्ष से अधिक और वेतनमान 12,500 से 14,000 प्रतिमाह तय किया गया है।
वहीं जी.के. ऑटो व्हीकल्स प्रा. लि., रायपुर में सेल्स कंसल्टेंट के 30 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए योग्यता 12वीं या स्नातक, आयु 20 वर्ष से अधिक तथा वेतनमान 12,000 से 15,000 प्रतिमाह निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थियों को रायपुर में ही पदस्थापित किया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि को अपने शैक्षणिक दस्तावेज, रोजगार कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और बायोडाटा लेकर रोजगार कार्यालय पहुंच सकते हैं। यह प्लेसमेंट कैम्प पूरी तरह निःशुल्क है। जिला रोजगार अधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर को न गंवाएं और अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।
ऑन द स्पॉट इंटरव्यू और चयन (Raipur Job Fair 2025)
कंपनियां स्थल पर ही साक्षात्कार करेंगी। चयनित अभ्यर्थियों को तुरंत ऑफर लेटर दिया जाएगा। यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। प्लेसमेंट कैम्प के जरिए युवाओं को निजी क्षेत्र से जोड़ने की यह पहल छत्तीसगढ़ सरकार के रोजगारोन्मुखी अभियान का हिस्सा है।
