Raipur Jail Prisoner Escapes From Hospital : दवाई कंपनी को लाखों का चुना लगाने के बाद पुलिस की आँख में धूल झोंक कर कैदी फरार

Raipur Jail Prisoner Escapes From Hospital : दवाई कंपनी को लाखों का चुना लगाने के बाद पुलिस की आँख में धूल झोंक कर कैदी फरार

Raipur Jail Prisoner Escapes From Hospital :

Raipur Jail Prisoner Escapes From Hospital :

रायपुर सेंट्रल जेल से इलाज के लिए लाया गया था जिला अस्पताल बाथरूम की खिड़की तोड़ हुआ फरार

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Jail Prisoner Escapes From Hospital : रायपुर सेंट्रल जेल का विचाराधीन कैदी पंडरी स्थित जिला अस्पताल से – 8 जुलाई की मध्य रात्रि फरार हो गया था। जेल में बंद विचाराधीन बंदी दिलीप चौहान की तबीयत खराब होने पर उसे जेल प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान वह वाशरूम का वेंटिलेटर तोड़कर भाग गया। जेल प्रहरी ने इस मामले में पंडरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार आरोपी दिलीप चौहान दवाई कंपनी में कैशियर का काम करता था। जहाँ से उसे लाखों रुपये गबन के आरोप में देवेंद्र नगर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन सीएसपी आईपीएस अनुराग झा ने बताया की केंद्रीय जेल रायपुर में प्रहरी राजेंद्र कुमार महिलांगे ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि, विचाराधीन बंदी दिलीप चौहान को स्वास्थ्य खराब होने के कारण तीन जुलाई से जिला अस्पताल रायपुर में इलाज के लिए भर्ती किया गया था।

जिसकी सुरक्षा में सात जुलाई की रात 10 से दो बजे तक जिला अस्पताल पंडरी में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था। जेल प्रहरी ने बताया कि, विचाराधीन बंदी दिलीप चौहान को वाशरूम जाना था। वार्ड के अंदर बने वाशरूम में उसे मै लेकर गया और उसकी हथकडी निकाल दी तभी मौके का फायदा उठाते हुए वह अंदर चला गया और उसने वाशरूम का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और खिड़की के कांच को तोड़कर रात को करीब 12 बजे फरार हो गया। विचाराधीन बंदी दिलीप चौहान सारंगढ़ का रहने वाला है। पुलिस फरार बंदी की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *