Raipur का इनडोर स्टेडियम अब कोविड अस्पताल, आदेश जारी, इन अफसरों को...

Raipur का इनडोर स्टेडियम अब कोविड अस्पताल, आदेश जारी, इन अफसरों को…

raipur, indoor stadium, covid hospital, navpradesh,

raipur indoor stadium covid hospital

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur) के इनडोर स्टेडियम (indoor stadium) को अस्थायी कोविड अस्पताल (covid hospital) बनाया जाएगा। कलेक्टर (collector) डॉ एस भारतीदासन ने रायपुर (raipur) जिले में कोरोना वॉयरस (कोविड-19) पॉजिटिव प्रकरणों के बढ़ती संख्या को देखते हुए सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब रायपुर को अस्थाई कोविड-19 हॉस्पिटल बनाने के निर्देश दिए हैं।

इस अस्थाई कोविड हॉस्पिटल (covid hospital) में समन्वय एवं मानिटरिंग कार्य हेतु राजीव कुमार पांडेय, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी रायपुर तथा उनके सहयोग हेतु नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू को आदेशित किया गया है।

मीरा बघेल को बनाया प्रभारी

सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम (indoor stadium) बूढ़ा तालाब रायपुर (raipur) अस्थाई कोविड-19 हॉस्पिटल के संचालन एवं चिकित्सा की व्यवस्था हेतु मीरा बघेल,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर को अस्थाई हॉस्पिटल प्रभारी अधिकारी तथा उन्हें आवश्यकता अनुसार चिकित्सक, नर्स, वार्ड ब्वॉय इत्यादि की ड्यूटी लगाने हेतु आदेश जारी किया गया है तथा वे समस्त आवश्यक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

नगर निगम आयुक्त को दिया ये जिम्मा

उपरोक्त अस्थाई हॉस्पिटल में साफ-सफाई, पेयजल तथा मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल हेतु आयुक्त,नगर पालिक निगम रायपुर समस्त आवश्यक व्यवस्था करेंगे तथा उसके निर्देशानुसार पुलक भट्टाचार्य, अपर आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर उक्त दायित्व का निर्वहन करेंगे। अस्थाई हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर 24*7 समुचित सुरक्षा व्यवस्था करेंगे। देवचरण पटेल,नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली को उपरोक्त अस्थाई हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

1 thought on “Raipur का इनडोर स्टेडियम अब कोविड अस्पताल, आदेश जारी, इन अफसरों को…

  1. Tsunami of chaotic pandemic coronavirus worldwide and taking flooding into manny countries including India. So the steps bing taken at Centre and States level are highly appreciated especially by opening numerous centre for quarantine and providing other health services. It ma be better the owners of large farm houses should also come forward to use their sites for this purposes by way charging rates as prescribed by the government authorities. It is wished that the adequate drug/vaccine should come at the earliest to protect masses of people worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *