जिसे एसएसपी शेख ने अनुशासहीन बता गोलबाजार टीआई को किया लाइन अटैच |

जिसे एसएसपी शेख ने अनुशासहीन बता गोलबाजार टीआई को किया लाइन अटैच

  • टीआई ने कहा सर का आदेश का पालन करुंगा!

  • कई तरह की लापरवाही व चूक का आरोप लगा

नवप्रदेश संवाददाता
रायपुर। राजधानी रायपुर (Raipur) के सबसे बड़े व्यापारिक क्षेत्राधिकार वाले गोलबाजार थाना प्रभारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ हुसैन शेख (Sheikh Arif Hussain) ने अनुशासनहीन और लापरवाह मानते हुए लाइन अटैच कर दिया है। करीब सालभर बाद अचानक ही टीआई संजय पुंढीर के खिलाफ की गई इस सरप्राइज एक्शन से दिनभर महकमे में चर्चा होती रही। जानकारी के मुताबिक राजधानी की पुलिसिंग को चाक-चौबंध करने की कोशिश में लगे एसएसपी आरिफ शेख (Sheikh Arif Hussain) ने गोलबाजार थाना में गंभीर लापरवाही पकडऩे के बाद यह कार्रवाई की है। थाना प्रभारी श्री पुंढीर के खिलाफ उन्हें लगातार अनुशासनहीनता और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही की जानकारी मिल रही थी। बताते हैं कि एसएसपी ने कई दिनों तक उन्हें मौखिक चेतावनी भी दी पर उनके मुतल्लिक टीआई संजय पुंढीर ने आचरण नहीं किया और जिला पुलिस कप्तान आरिफ शेख (Sheikh Arif Hussain) को यह कड़ा कदम उठाना पड़ा। अब महकमें में सवाल उठने लगा है कि एसएसपी साहब की चेतावनी के खिलाफ भी टीआई ऐसा क्या कर रहा था जो उसे लाइन अटैच करना जरुरी हो गया था। इधर पूरे मामले में लाइन अटैच होने के बाद टीआईं संजय पुंढीर ने कहा कि मैं इस पर कुछ भी नहीं कह सकता है. एसएसपी सर ने जो आदेश दिया है उसका पालन करूंगा।

सुलगते सवाल

  •  क्या गोलबाजार टीआई के क्षेत्र में सट्टा चल रहा था
  •  लाइन अटैच होने वाली ऐसी क्या कर्तव्य में चूक किया
  •  क्या सालभर से ज्यादा अनुभवी भी अनुशासहीन होता है
  •  क्या पुंढीर ने बगैर बताए किसी के खिलाफ एफआईआर की
  •  किसी रसूखदार के खिलाफ कार्रवाई की मिली टीआई को सजा
  •  क्या टीआई जानबूझकर अफसरों से कौन सी जानकारी छुपा रहे थे

प्रशासनिक दृष्टिकोण से मिली सजा

इस मामले पर ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि गोलबाजार थानेदार संजय पुंढीर के खिलाफ शिकायत मिल रही रही थी। वो अपने कर्तव्य में लापरवाही बरत रहे थे। प्रशासनिक दृष्टिकोण से उन्हें लाइन अटैच किया गया है। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियो को जानकारी नही देना, बगैर बताये मनमर्जी तरीके से एफआईआर दर्ज करना, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करना, ये सब शिकायतें उनके खिलाफ मिल रही थी. जिसके बाद संजय पुंढीर को लाइन अटैच किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *