Raipur के हाेटल में जुए का बड़ा खेल, 9 गिरफ्तार, इनमें वो पुलिसकर्मी भी…

raipur gambling in hotel
रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur gambling in hotel) में पुलिस ने होटल में छापामार कार्रवाई कर जुआ खेल रहे 9 लोगों को गिरफ्तार (9 arrest) किया है। इन 9 लोगों में एक वाे पुलिसकर्मी भी शामिल है, जिसे बीते दिनों बर्खास्त किया गया था। सभी 9 लोग रायपुर (raipur gambling in hotel) के मरीन ड्राइव के पास स्थित एक होटल में जुआ खेल रहे थे।
पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही यहां छापामार कार्रवाई काे अंजाम दिया गया। और सभी 9 लोगों को गिरफ्तार (9 arrest) कर लिया गया। इन लोगों के पास 2.5 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें व्यवसायी भी शामिल हैं। कोरोना काल में जुए के इस बड़े खेल पुलिस के साथ ही सभी को हैरत में डाल दिया है।