Raipur Fraud Case : शेयर और क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर 1.11 करोड़ की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Raipur Fraud Case
Raipur Fraud Case : राजधानी के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के भिलाई-3 निवासी भागीरथी यादव (43) ने पुलिस को शिकायत दी कि आरोपी अभिलाष मसीह और अभिषेक प्रवीण मसीह ने उन्हें और अन्य लोगों को शेयर ट्रेडिंग, क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश करने तथा बीस माह के भीतर रकम(Raipur Fraud Case) को दो से तीन गुना करने का झांसा दिया। साथ ही, रायपुर और अन्य शहरों में प्लॉट दिलाने का लालच भी दिया गया।
विश्वास में लेकर आरोपियों ने 03 अगस्त 2024 से 23 अक्टूबर 2024 के बीच कुल ₹1,11,25,000 की ठगी कर ली। शिकायत पर न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने आरोपी अभिलाष मसीह, निवासी कमल विहार, रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड(Raipur Fraud Case) पर भेज दिया है। वहीं, सह-आरोपी अभिषेक प्रवीण मसीह फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे किसी भी निवेश योजना में पैसा लगाने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांच लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस(Raipur Fraud Case) को दें।