Raipur Foreign Women Arrest : आईबी की 72 घंटे की पूछताछ बेनतीजा, रायपुर से पकड़ी गई विदेशी युवतियां डिटेंशन सेंटर रवाना
राजधानी से हिरासत में ली गई विदेशी युवतियों को पूछताछ के बाद डिटेंशन सेंटर भेज (Raipur Foreign Women Arrest) दिया गया है। खुफिया एजेंसियों और पुलिस की संयुक्त टीम ने इन युवतियों से करीब तीन दिनों तक लगातार पूछताछ की, लेकिन वे रायपुर किस उद्देश्य से आई थीं, इस पर अब तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
सूत्रों के अनुसार, इन युवतियों की गतिविधियों को लेकर प्रारंभिक स्तर पर संदेह जताया गया था, जिसके बाद उन्हें निगरानी में लिया गया। पूछताछ के दौरान उनके यात्रा दस्तावेज, वीजा स्थिति और संपर्कों की गहन जांच की गई। हालांकि, अब तक ऐसा कोई ठोस आधार सामने नहीं आया है, जिससे उनके भारत आने के उद्देश्य का स्पष्ट खुलासा हो सके।
पूछताछ पूरी होने के बाद नियमानुसार उन्हें डिटेंशन सेंटर में शिफ्ट किया (Raipur Foreign Women Arrest) गया है। यहां आगे की कानूनी प्रक्रिया और दस्तावेजी सत्यापन किया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि उनका संपर्क किन लोगों से था और वे किन स्थानों पर गई थीं।
अधिकारियों का कहना है कि मामला संवेदनशील है, इसलिए हर पहलू को सावधानी से परखा जा रहा है। जब तक सभी जांच बिंदुओं पर स्थिति साफ नहीं हो जाती, तब तक इस पर आधिकारिक बयान सीमित ही रहेगा।
फिलहाल, यह मामला राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा होने के कारण एजेंसियों की प्राथमिकता (Raipur Foreign Women Arrest) में बना हुआ है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर तय की जाएगी।
