Raipur EOW Court Breaking : शराब घोटाला मामले में EOW को अनवर, अरुणपति, अरविंद की 18 अप्रेल तक की मिली रिमांड

Raipur EOW Court Breaking : शराब घोटाला मामले में EOW को अनवर, अरुणपति, अरविंद की 18 अप्रेल तक की मिली रिमांड

Raipur EOW Court Breaking :

Raipur EOW Court Breaking :

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur EOW Court Breaking : रायपुर कोर्ट में शुक्रवार को हाईप्रोफाइल घोटालों पर सुनवाई हुई। एक बार फिर से शराब घोटाला मामले में EOW को अनवर, अरुणपति, अरविंद की 18 अप्रेल तक की रिमांड मिली है। शराब घोटाले में अनवर ढेबर अरुणपति त्रिपाठी और अरविंद सिंह की पेशी आज रायपुर कोर्ट में थी। ACB-EOW ने इन तीनों की 18 अप्रैल तक रिमांड भी मांगी है।

EOW ने जस्टीस निधि शर्मा तिवारी की कोर्ट में पेश कर दिया है। EOW की टीम ने कोर्ट से 6 दिनों के लिए तीनों आरोपियों की रिमांड मांगी है। वहीं कोयला घोटाला केस में बंद सौम्या चौरसिया और चंद्रभूषण की जमानत याचिका पर कोर्ट आज फैसला सुना सकती है। इसके अलावा महादेव सट्टा एप केस में जेल में बंद निलंबित ASI चंद्रभूषण वर्मा के जमानत आवेदन पर भी फैसला आ सकता है।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1778754973431673247

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *