Raipur Development Projects : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 187 करोड़ के 23 कार्यों का किया लोकार्पण–भूमिपूजन
Raipur Development Projects
राजधानी रायपुर में नगरीय विकास को नई गति देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फुंडहर खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम क्षेत्र के 186 करोड़ 98 लाख रुपए लागत के 23 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर शहर के बुनियादी ढांचे, यातायात, जलापूर्ति और सामाजिक सुविधाओं से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों की शुरुआत हुई, जिसे (Raipur Development Projects) की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
इन 23 कार्यों में 185 करोड़ 49 लाख रुपए लागत के 17 कार्यों का भूमिपूजन और एक करोड़ 49 लाख रुपए के छह कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री ने एक करोड़ रुपए की लागत से तेलीबांधा चौक पर निर्मित सिंदूर पथ, 49 लाख रुपए से अटल एक्सप्रेस-वे के फुंडहर चौक पर विकसित अटल परिसर, कोर्ट परिसर के पास निर्मित वनभैंसा, आईएसबीटी, मोवा ब्रिज और विधानसभा ब्रिज के नीचे बनाए गए बॉक्स क्रिकेट पिच का लोकार्पण किया। ये सभी कार्य (Raipur Development Projects) के तहत शहरी सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने वाले हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पंडरी बस स्टैंड के पीछे 14 करोड़ 71 लाख रुपए और नरैया तालाब के पास 14 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से कामकाजी महिला छात्रावास का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के अंतर्गत तेलीबांधा चौक के पास 39 करोड़ 31 लाख रुपए के टेक्नीकल टॉवर और खम्हारडीह में 20 करोड़ 93 लाख रुपए के 2500 किलोलीटर क्षमता वाले नवीन जलागार का भूमिपूजन भी किया गया। ये योजनाएं (Raipur Development Projects) के तहत रोजगार, जल प्रबंधन और शहरी सेवाओं को सशक्त बनाएंगी।
मुख्यमंत्री ने दलदल सिवनी अम्यूजमेंट पार्क के पास 11 करोड़ 42 लाख रुपए के नालंदा परिसर, पचपेड़ी नाका से सीएसईबी चौक तक 13 करोड़ 39 लाख रुपए के गौरवपथ, 11 करोड़ 17 लाख रुपए के पीएम ई-बस डिपो तथा दो करोड़ 79 लाख रुपए के इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन का भूमिपूजन किया।
इसके अलावा लाभांडी और फुंडहर क्षेत्र में 35 करोड़ 73 लाख रुपए की राइजिंग और डिस्ट्रीब्युशन पाइपलाइन, विभिन्न सड़कों के सुदृढ़ीकरण, बीटी टॉपिंग और नाली निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन हुआ, जिससे (Raipur Development Projects) का प्रभाव सीधे आम नागरिकों तक पहुंचेगा।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत पांच हितग्राहियों को भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र वितरित किए गए, वहीं पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत पांच हितग्राहियों को 50-50 हजार रुपए के चेक प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जन्म–शताब्दी वर्ष में सभी नगरीय निकायों में अटल परिसरों का निर्माण कर अटलजी की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाया जाएगा।
