Raipur DEO Office Fire : रायपुर DEO कार्यालय में आग से प्रशासन में हड़कंप, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर हुए खाक

Raipur DEO Office Fire

Raipur DEO Office Fire

रायपुर में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में शनिवार देर रात आग लगने की घटना (Raipur DEO Office Fire) सामने आई है। आग कार्यालय के उस हिस्से में लगी, जहां विभागीय दस्तावेज़ और पुराने रिकॉर्ड सुरक्षित रखे गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग की तीव्रता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद करवाई, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी।

महत्वपूर्ण फाइलें पूरी तरह नष्ट होने की आशंका

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, स्टोर रूम में रखी कई अहम फाइलें और रिकॉर्ड आग की चपेट में आ गए हैं। इनमें विभागीय पत्राचार, कर्मचारियों से संबंधित दस्तावेज़ और पुराने रिकॉर्ड शामिल (Raipur DEO Office Fire) बताए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन दस्तावेज़ों की क्षति से विभागीय कामकाज प्रभावित हो सकता है।

आग लगने के कारणों पर स्थिति स्पष्ट नहीं

फिलहाल आग लगने की वजह को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट या लंबे समय से जमा ज्वलनशील सामग्री आग का कारण हो सकती है। हालांकि, वास्तविक कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा।

रिकॉर्ड प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन

इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने रिकॉर्ड सुरक्षा और स्टोर रूम प्रबंधन को लेकर गंभीरता (Raipur DEO Office Fire) दिखाई है। विभागीय स्तर पर निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्यालयों में अग्नि सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाए और डिजिटल रिकॉर्ड बैकअप को प्राथमिकता दी जाए।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन दस्तावेज़ों को हुआ नुकसान गंभीर है। जिला प्रशासन पूरे मामले की निगरानी कर रहा है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।