Raipur Cyber Crime : फर्जी लेटरपैड और कॉल से SBI बैंक मैनेजर से 17.52 लाख की ठगी…14 लाख रुपये खाते में होल्ड…

Raipur Cyber Crime : फर्जी लेटरपैड और कॉल से SBI बैंक मैनेजर से 17.52 लाख की ठगी…14 लाख रुपये खाते में होल्ड…

Raipur Cyber Crime

Raipur Cyber Crime

Raipur Cyber Crime : राजधानी के रामसागरपारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) शाखा में साइबर ठगों ने फर्जी लेटरपैड और मोबाइल कॉल का सहारा लेकर 17.52 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

इंटरनेट से निकाला पुराना नंबर, बनाया भरोसे का माहौल

पुलिस के मुताबिक, शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार (निवासी गिरिडीह, झारखंड) को 8 अगस्त को पूर्व शाखा प्रबंधक कार्तिक राउत के नाम से कॉल(Raipur Cyber Crime) आया। कॉलर ने बताया कि कृष्णा बिल्डर्स के डायरेक्टर सुनील तापड़िया पुराने और भरोसेमंद ग्राहक हैं, उनके फोन आने पर मदद जरूर करें।

फर्जी लेटरपैड पर भेजा NEFT रिक्वेस्ट

11 अगस्त को आशुतोष को सुनील तापड़िया के नाम से फिर कॉल आया। कॉलर ने खुद को रजिस्ट्री ऑफिस में व्यस्त बताते हुए WhatsApp पर कृष्णा बिल्डर्स के फर्जी लेटरपैड पर NEFT डिटेल भेज दी। इसमें राजस्थान निवासी सरफराज अंसारी के खाते में 17.52 लाख रुपये ट्रांसफर करने का अनुरोध था।

बिना सत्यापन के भेजे पैसे, 15 मिनट में खुल गया राज

लेटरपैड देखकर आशुतोष ने बिना पुष्टि किए राशि ट्रांसफर कर दी। करीब 15 मिनट बाद असली सुनील तापड़िया का फोन आया, जिन्होंने पैसे भेजने की जानकारी से इनकार कर दिया। वे तुरंत बैंक पहुंचे और बताया कि लेटरपैड व नंबर दोनों फर्जी हैं।

14 लाख रुपये रोके गए, तीन लाख निकाल ले गए ठग

घटना की जानकारी मिलते ही बैंक में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। तुरंत कार्रवाई कर 14 लाख रुपये खाते में होल्ड कराए गए, लेकिन ठग पहले ही 3 लाख रुपये निकाल चुके थे।

पुराने मैनेजर को भी किया गुमराह

जांच में सामने आया कि आरोपितों ने इंटरनेट से पूर्व शाखा प्रबंधक कार्तिक राउत का नंबर निकाला और उन्हें भी झांसे में ले लिया। कार्तिक ने अनजाने में नए मैनेजर को सुनील तापड़िया के बारे में जानकारी दे दी, जिसका फायदा ठगों ने उठाया। पुलिस(Raipur Cyber Crime) अब साइबर सेल की मदद से आरोपितों की लोकेशन और पहचान में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed