Raipur Crime : बुआ ने लगाया चोरी का आरोप, युवती ने घर की दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान
Raipur Crime : पुलिस राधा को पूछताछ के लिए खम्हरडीह थाना लेकर गई थी
रायपुर/नवप्रदेश्। रायपुर (Raipur Crime) में चोरी का आरोप लगने के बाद एक युवती द्वार आत्महत्या करने का सनसनीख्ेाज मामला सामने आया है। मृतका का नाम राधा निषाद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा पर रायपुर (Raipur crime) में ही रहने वाली उसकी बुआ ने चोरी का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस राधा को पूछताछ के लिए खम्हरडीह थाना लेकर गई थी।
जब पुलिस ने राधा को उसके घर छोड़ दिया तो वह घर की दूसरी मंजिल से कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की बुआ ने पुलिस को बताया था कि राधा उसके घर लॉकडाउन में रहने को आई थी।
इसी दौरान उसके घर में रखे डेढ़ किलो चांदी के गहनों के अलावा सोने के जेवर तथा नगदी चोरी हो गए। उसने राधा पर संदेह जताया था, जिसके चलते पुलिस राधा को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई थी। लेकिन खुद पर लगे आरोपों से आहत राधा ने आत्महत्या कर ली।