Raipur Crime : रॉड-डंडे से वार कर प्लांट के कैशियर को किया घायल और लूट लिए 30 लाख रु.

Raipur Crime : रॉड-डंडे से वार कर प्लांट के कैशियर को किया घायल और लूट लिए 30 लाख रु.

raipur crime, 30 lakh looted from cashier,

raipur crime, 30 lakh looted from cashier,

Raipur Crime : उरला में दिनदहाड़े एक प्लांट के कैशियर पर हमला कर उससे 30 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है

रायपुर/नवप्रदेश/ Raipur Crime : राजधानी के औद्योगिक इलाके उरला में दिनदहाड़े एक प्लांट के कैशियर पर हमला कर उससे 30 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर (Raipur Crime) के उरला थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने एक निजी इस्पात कम्पनी ‘कुंदरगड़ीÓ के कैशियर पर रॉड तथा डंडे से हमलाकर उसे घायल कर दिया और 30 लाख रुपए लूटकर भाग गए।

पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार उरला क्षेत्र में स्थित मां कुंदरगढ़ी इस्पात संयंत्र का कैशियर मोटर साइकिल से 30 लाख रुपए लेकर संयंत्र की ओर जा रहा था कि रास्ते में लगभग आधा दर्जन मोटर साइकिल सवारों ने उसे रोक लिया और डंडों तथा रॉड से उस पर हमला कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और भाग गए।

कैशियर को अस्पताल में किया भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल कैशियर को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल से निकलने वाले रास्तों की घेराबन्दी की, लेकिन खबर लिखे जाने तक लुटेरों के बारे में कोई जानकारी नही मिल सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *