BIG BEAKING : रायपुर में इन मरीजों के इलाज के लए ठेके पर चलेंगे कोविड केयर सेंटर

BIG BEAKING : रायपुर में इन मरीजों के इलाज के लए ठेके पर चलेंगे कोविड केयर सेंटर

raipur, covid 19 care centre, contract, raipur, navpradesh,

raipur, covid 19 care centre to run on contract basis

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur) में कोविड 19 केयर सेंटर (covid 19 care centre) ठेके (contract) पर चलाए जाएंगे। रायपुर (raipur) सीएमएचओ के आदेश पर इस संबंध का टेंडर जारी किया गया। इस टेंडर के मुताबिक एसिंप्टमेटिक कोविड 19 (covid 19 ) पॉजिटिव मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए  निजी चिकित्सा सेवा प्रदाताओं से आवेदन मंगाए गए हैं।

आवेदन  1 अगस्त को सीएमएचओ कार्यालय में खुलेंगे। इच्दुक एजेंसियां 31 अगस्त की शाम तक आवेदन  कर  सकती हैं। इस तरह अब रायपुर में असिंप्टमेटिक पेशेंट के कोविड 19 केयर सेंटर (covid 19 care centre) ठेके (contract) पर चलेंगे।

उल्लेखनीय है कि रायपुर में  कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी के काविड अस्पतालों में बेड पैक होने की कडार पर है। इंडोर स्टेडियम को भी अब कोविड अस्पताल बनाया गया है। रायपुर में अब एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 1361 हो गई है। जबकि कुल मामलों की संख्या 2504 है। 20 लोगों की मौत हो चुकी है। रायपुर जिले में हर दिन 150 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं।  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *