BIG BREAKING : रायपुर में फिर 29 कोरोना मरीज, 8 पीएचक्यू के ही, अफसरों को…
रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur) में बुधवार को एक बार फिर डबल डिजिट में कोरोना संक्रमित (corona infected) मिले हैं। रायपुर (raipur) में कुल 29 नए मरीज मिले हैं। इनमें 9 पुलिसकर्मी ही शामिल हैं। जिसके चलते अब डीजीपी अवस्थी समेत तीन अफसरों को क्वारंटाइन होना होगा।
एक मरीज भिलाई से मिला है। संक्रमित मिले पुलिस (police) कर्मियों में 8 पुलिस मुख्यालय के नक्सल शाखा के कर्मचारी हैं। जबकि दो ट्रैफिक पुलिस हैं। भिलाई से पॉजिटिव आया शख्स भी पुलिस मुख्यालय में कार्यरत है।
पुलिस (police) मुख्यालय से पाए गए 8 कोरोना संक्रमितों (corona infected) में पुलिस मुख्यालय की एक एडीजी की दो ड्राइवर हैं। वहीं पुलिस हाउसिंग बोर्ड के 6 कर्मचारी और एक एसआईबी का कर्मचारी है।
पुलिस कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने से महकमे में हड़कंप है। अब डीजीपी दुर्गेश माधव अवस्थी, एडीजी पवन देव, एडीजी अशोक जूनेजा, को क्वारंटाइन होना होगा।
इनके अलावा 5 इंटरनेशनल ट्रैवलर, 2 इंटर स्टेट ट्रैवलर, 3 स्वास्थ्य कर्मी एक पत्रकार, 3 पॉजिटिव के प्राइमरी कान्टैक्ट में आए, 1 हाउस वाइफ, 2 प्रेगनेंट वुमन व 2 अनट्रेस्ड शामिल हैं।