BIG BREAKING : रायपुर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन, उनकी पत्नी व बेटे को भी कोरोना

BIG BREAKING : रायपुर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन, उनकी पत्नी व बेटे को भी कोरोना

raipur, corona, district hosptial raipur, civil surgeon, corona positive, navpradesh,

district hospital raipur

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur) में कोरोना (corona) का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल रायपुर (district hosptial raipur) के सिविल सर्जन (civil surgeon) , उनकी पत्नी व उनके लड़के की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive) आई है।

बता दें कि गुरुवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 371 नए कोरोना मरीज संक्रमित पाए गए थे। इनमें अकेल रायपुर से 205 मरीज थे। वहीं शुक्रवार को जिला अस्पताल रायपुर (district hospital raipur) के सिविल सर्जन (civil surgeon) , उनकी पत्नी व बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव (corona positive) आई है।

इसके पहले भी रायपुर के अस्पतालों के कुछ डॉक्टर-नर्सों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताया जा रहा है कि एक संक्रमित मरीज के संपर्क में आने पर सिविल सर्जन संक्रमित हुए। जब उन्हें इस बात का पता चला था तो उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *