Raipur Congress National Convention : अधिवेशन में शामिल लोगों की सेवा में इतनी लग्जरी कार-बसें की है बुक…देखें

Raipur Congress National Convention : अधिवेशन में शामिल लोगों की सेवा में इतनी लग्जरी कार-बसें की है बुक…देखें

Raipur Congress National Convention: So many luxury cars and buses have been booked for the service of the people involved in the convention… see

Raipur Congress National Convention

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Congress National Convention : कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवेशन पहली बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रहा हैं। इसके लिए कई तैयारियां चल रही हैं। मसलन, पंडाल, मंच, खाने-पीने सहित कई बड़ी-छोटी व्यवस्थाएं होती हैं, जिनके लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां तय हैं। इसमें एक है वाहनों की व्यवस्था थी।

दिल्ली से आएंगी 100 लग्जरी कारें

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में तकरीबन 15 हजार लोगों की आने की संभावना है। उनके लिए 1500 से ज्यादा गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है। नागपुर से 300 इनोवा, दिल्ली से 100 लग्जरी कार, 400 बड़ी और लग्जरी बसें बुक की गई हैं। इसमें 600 सरकारी गाड़ियां भी लगाई जाएंगी। ये नेताओं के फालो और सुरक्षा में रहेगी। स्थानीय नेता भी अपनी गाड़ियां इसमें उपयोग करेंगे। अधिवेशन में आने वालों के ठहरने के लिए करीब 150 बड़े होटल्स पूरी तरह बुक कर लिए गए हैं।

इसके अलावा 100 छोटे-बड़े रेस्ट हाउस, धर्मशाला, क्लब हाउस और मैरिज पैलेस सभी जगहों को बुक किया है। नवा रायपुर के आसपास के फार्म हाउस में भी ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए सभी को जिम्मेदारी बांटी गई हैं। होटल, भोजन से लेकर गाड़ियों की व्यवस्था के लिए मंत्री और नेताओं की टीम बनाई गई है। चर्चा है कि राज्य के सभी ट्रेवल एजेंसियों से संपर्क किया गया है। उनकी सभी गाड़ियां बुक कर ली गई। दूसरे राज्यों की एजेंसियों से भी गाड़ी मंगाई गई है।

23 फरवरी से नेताओं का आना शुरू हो (Raipur Congress National Convention) जाएगा। इसलिए 23 से 27 फरवरी तक भवनों को बुक किया गया है। शहर के छोटे, बड़े सभी होटल, लॉज, क्लब हाउस को पहले बुक कर लिया गया था। उसके बाद शादी भवन, धर्मशाला, सरकारी रेस्ट हाउस, सर्किट हाउस और कुछ निजी भवनों को किराए पर लिया गया है। आसपास के फार्म को भी बुक कराया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed