Raipur Collectorate : सुबह ही कलेक्टर साहब ने किया था निरीक्षण, शाम को छज्जा गिर गया

Raipur Collectorate : सुबह ही कलेक्टर साहब ने किया था निरीक्षण, शाम को छज्जा गिर गया

Raipur Collectorate :

Raipur Collectorate :

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Collectorate : रायपुर कलेक्टोरेट बिल्डिंग कई जगह से जर्जर हो गई है। कल सुबह ही नए कलेक्टर साहब ने परिसर के सभी विभागों का निरीक्षण किया था और शाम को इसका छज्जा भरभराकर गिर गया। तीन मंजिला बिल्डिंग का कई हिस्सा जर्जर हो गया है। इसके कारण इस बिल्डिंग की कई दीवारों में दरारें आ गई हैं ।

हादसे के कुछ घंटे पहले कलेक्टर डा. गौरव सिंह भी विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण के दौरान इसी बरामदे से होकर खनिज विभाग के दफ्तर पहुंचे थे। गनीमत है कि छज्जा जिस समय गिरा, उस दौरान बरामदे में न ही कलेक्टर मौजूद थे और न ही अधिकारी- कर्मचारी या आम लोग, नहीं तो हादसे में उन्हें भी चोट लग सकती थी। कलेक्टोरेट की तीन मंजिला बिल्डिंग का कई हिस्सा जर्जर हो गया है। इसके कारण इस बिल्डिंग की कई दीवारों में जहां दरारें आ गई हैं।

कलेक्टोरेट में 5 मंजिला नई कंपोजिट बिल्डिंग का निर्माण होना है। 29 करोड़ से अधिक लागत से बनने जा रही इस बिल्डिंग की डिजाइन से लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, लेकिन इसके बाद भी इसका निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है। नई बिल्डिंग के कारण जर्जर हो रही पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत भी नहीं कराई जा रही है।

बिल्डिंग में कई विभागों के दफ्तर संचालित

तीन मंजिल बिल्डिंग में अधिकारियों के कोर्ट के साथ खनिज विभाग, आबकारी विभाग, भू-अभिलेख, योजना एवं सांख्यिकी, खाद्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग, समग्र शिक्षा सहित अन्य विभागों के दफ्तर संचालित होते हैं। इन दफ्तरों में अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी ड्यूटी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *