रायपुर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मुख्यमंत्री जन चौपाल जल्द शुरू होने के मिले संकेत

TL Meeting
TL Meeting में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी
रायपुर/नवप्रदेश। TL Meeting : रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय सीमा के प्रकरणों का निराकरण यथाशीघ्र करें।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि आगामी 16 तारीख को बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने पेंडिंग प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने पर जोर दिया। कलेक्टर ने ग्रीष्म काल में चारा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों गौठान समिति द्वारा पैरा क्रय करने, चरागाह विकसित करने तथा पैरा दान का प्रचार प्रसार करने निर्देशित किया।
कलेक्टर (TL Meeting) ने धान खरीदी हेतु बारदाना कलेक्शन, धान खरीदी केंद्रों की विभिन्न व्यवस्था की जानकारी ली। इसी तरह जिला कार्यक्रम अधिकारी से मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, आंगनवाड़ी में पेयजल की व्यवस्था, राजस्व अधिकरियों से से भू अर्जन के प्रकरण, अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य पदाधिकारी से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा पदों पर भर्ती, श्रम विभाग के अधिकारी से लोक सेवा केंद्रों में आधार पंजीयन, मेकाहारा में आधार पंजीयन सेंटर खोलने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन चौपाल एवं लोक सेवा गारंटी (TL Meeting) के आवेदनों का प्रमुखता से निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने समय-सीमा की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर पंचभाई बीसी साहू सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।