Raipur Collector Banished 4 Criminals : 24 घंटे के अंदर जमन ईरानी, पप्पू, सत्यम और भूपेंद्र को होना होगा जिलाबदर

Raipur Collector Banished 4 Criminals : 24 घंटे के अंदर जमन ईरानी, पप्पू, सत्यम और भूपेंद्र को होना होगा जिलाबदर

Raipur Collector Banished 4 Criminals :

Raipur Collector Banished 4 Criminals :

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Collector Banished 4 Criminals : कलेक्टर गौरव सिंह ने दाण्डिक प्रकरणों में पारित आदेश अनुसार 24 घंटे के 24 घंटे के अंदर जमन ईरानी, पप्पू, सत्यम और भूपेंद्र को जिलाबदर किया है। रायपुर तथा समीपवर्ती राजस्व जिला महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, बलौदा बाजार जिले क्षेत्र से तीन माह की अवधि के लिए निष्कासित किया गया है।

आदतन अपराधी भूपेंद्र साहू उर्फ़ वकील पिता भागवत साहू उम्र 23 वर्ष बंजारी बड़ी गंगानगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर, सत्यम उर्फ नाती वर्मा पिता मंगल सिंह वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम चरौदा थाना धरसीवा जिला रायपुर, जमन अली पिता शराफत अली उम्र 30 साल निवासी मकान नंबर 13 ब्लॉक नंबर 14 बीएसपी कॉलोनी ईरानी डेरा दलदल सिवनी थाना पंडरी जिला रायपुर, पप्पू उर्फ हीरालाल जंघेल पिता पंचू उम्र 33 साल निवासी लोधी पारा थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर को तीन माह के लिए जिला बदर कर दिया है। जब तक यह आदेश लागू रहेगा, बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करना है। इन सभी को इस आदेश का तुरन्त पालन करने और पालन न करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के आदेश दिए हैं। इन लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई अपराध दर्ज है।

  • पप्पू उर्फ हीरालाल के विरुद्ध वर्ष 2000 से लगातार मारपीट, चाकूबाजी, गुंडागर्दी, लूटपाट, डकैती,जान से मारने की धमकी देने, वसूली एवं आर्म्स एक्ट आदि के कुल 15 अपराध और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
  • अनावेदक जमन अली के खिलाफ वर्ष 2012 से लगातार हत्या का प्रयास, मारपीट, गुंडागर्दी,जान से मारने की धमकी देने, एनडीपीएस एक्ट, वसूली, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध घटित कर आमजन को आतंकित करने एवं उनके मध्य भय उत्पन्न करने में संलिप्त है। उसके विरुद्ध कल 10 अपराध पंजीबद्ध की गई है।
  • अनावेदक सत्यम उर्फ नाती वर्मा के खिलाफ 2019 से लगातार मारपीट, गुंडागर्दी, अवैध शराब एवं जुआ,लूटपाट,जान से मारने की धमकी देने, वसूली जैसे गंभीर अपराध घटित कर आमजन को आतंकित करने एवं उनके मध्य भय उत्पन्न करने में संलिप्त है। उसके विरुद्ध कल 07 अपराध और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां हुई है।
  • अनावेदक भूपेंद्र साहू उर्फ़ वकील के खिलाफ 2020 से लगातार मारपीट, चोरी, नकब्जानी, आर्म्स एक्ट , गुंडागर्दी,जान से मारने की धमकी देने, आबकारी एक्ट जैसे गंभीर अपराध घटित कर आमजन को आतंकित करने एवं उनके मध्य भय उत्पन्न करने में संलिप्त है। उसके विरुद्ध कुल 10 अपराध और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कार्यवाहियां हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *