Raipur समेत छग में नए कोरोना मरीजों के पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त, 106+109=215

Raipur समेत छग में नए कोरोना मरीजों के पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त, 106+109=215

chhattisgarh, corona, 280 new case, raipur, bilaspur, navpradesh,

chhattisgarh, corona, 280 new case, raipur, bilaspur,

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur) समेत पूरे छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में कोरोना (corona) लगातार नए रिकॉर्ड (new record) की ओर बढ़ रहा है। नए मरीजों के मामले में शुक्रवार को रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए।

रायपुर (raipur) में तो मानों कोरोना की बेलगाम जैसी स्थिति हो गई है। शुक्रवार को एक ही दिन में रायपुर में कोरोना (corona) के अब तक के सर्वाधिक 106 मरीज मिले हैं। वहीं शुक्रवार को प्रदेश में नए मरीजों का कुल आंकड़ा 215 पहुंच गया, जो प्रदेश (chhattisgarh) में अब तक का एक ही दिन का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड (new record) है। वहीं शुक्रवार को राज्य में तीन मौतें भी दर्ज की गई हैं।

मृतकों में दो रायपुर के निवासी थे जबकि एक महिला मृतक मध्य प्रदेश की रहने वाली थी। एक मरीज की मौत एम्स में हुई है। जबकि दो की आंबेडकर अस्पताल में मौत हुई है। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1440 हो गई है।

इन जिलों से मिले मरीज

रायपुर से 106, दुर्ग से 23, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर, सरगुजा से 17-17, बालोद से 8, जांजगीर चांपा से 7, गरियाबंद से 5, जशपुर से 4, रायगढ़, मुंगेली से 3-3, दंतेवाड़ा से 2, बलौदाबाजार व धमतरी से 1-1।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *