Raipur Central Jail में फिर गैंगवार, दो ग्रुप आपस में भिड़े, एक गंभीर

central jail raipur
जेल में आरोपियों ने स्टील के गिलास को काटकर बनाया था हथियार
रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर केन्द्रीय जेल (Raipur Central Jail) से एक बार फिर एक बार गैंगवार (Gangwar) का मामला सामने आया है। राजधानी में कई गंभीर मामलों में जेल में बंद रक्सेल गैंग के गुर्गों और रफीक गैंग के गुर्गों के बीच पुरानी रंजिश के चलते आज खूनी गैंगवार की जानकारी सामने आई है।
जेल प्रबंधन पूरे मामले की जांच कर रही है वही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जेल (Raipur Central Jail) में बंद रक्सैल गैंग व रफीक गेंग के गुर्गों के बीच गिलास को काटकर चाकूनुमा हथियार बना आपस में एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट किए जाने की सूचना सामने आई है।
सूचना के अनुसार रक्सैल और उसके गुंडों ने रफीक और उसके गुर्गों के ऊपर हमला कर दिया। जिसके चलते रफीक नाम के युवक को गंभीर चोंटें आई है. घायल बंदियों का अस्पताल के जेल वार्ड में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि बैरक नंबर 1 और 3 में रफीक गैंग और बैरक नंबर 2 में रक्सेल गैंग के गुर्गे बंद हैं।