Raipur Central Jail : दो कैदियों ने एक-दूसरे पर स्टील के टुकड़े से किया हमला

Raipur Central Jail : दो कैदियों ने एक-दूसरे पर स्टील के टुकड़े से किया हमला

Raipur Central Jail: Two prisoners attacked each other with pieces of steel

Raipur Central Jail

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Central Jail : राजधानी रायपुर के केंद्रीय जेल में बंदियों के बीच मारपीट हुई। इस मारपीट में एक बंदी रूप से घायल हो गया, जिसे मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया है। घायल बंदी पर आरोपियों ने स्टील के नुकीले चीज से हमला किया है। फिलहाल दोनों का इलाज कर जेल लाया गया। अलबत्ता, जेल प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है।

पूरा मामला ऐसा है कि, राजधानी रायपुर के केंद्रीय जेल में बंदियों के बीच आज सुबह साढ़े 9 बजे के करीब मारपीट हुई है। मारपीट के आरोप में बंद दो आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। जिस बंदी पर आरोपियों ने वार किया है वह एक दिन पहले ही आर्म्स एक्ट में दाखिल हुआ था। सिविल लाइन पुलिस ने घायल बंदी राम अवतार तिवारी को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। जिसे मारपीट के आरोप में जेल में बंद राहुल आहूजा और उमेश ने किसी बात को लेकर हमला कर दिया।

जेलर (Raipur Central Jail) उत्तम पटेल के मुताबिक मारपीट उस वक्त हुई जब पेशी के लिए बंदियों को कोर्ट लाने की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच राम तिवारी बाथरूम जाने के लिए निकला था, तभी आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। जेलर पटेल ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच में हमलावर ने बयान दिया कि, उसे बाहरी लोगों अरुण यादव और मुकेश बनिया ने मारने के लिए कहा था, इसलिए उसे मारा गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *