Raipur breaking news : रायपुर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन पर हमला

Raipur Big Breaking :
रायपुर/ नवप्रदेश। Raipur breaking news : रायपुर दक्षिण के बीजेपी प्रत्याशी पर बैजनाथ पारा मस्जिद के पास हमला होने की खबर है।
BJP विधायक को बैजनाथ पारा में प्रचार के दौरान अज्ञात युवक द्वारा थप्पड़ मरे जाने की खबर मिडिया में वायरल हो रही है।
इस हमले के बाद सुरक्षा चूक और अज्ञात हमलावरों गिरफ़्तारी को लेकर नाराज़ समर्थकों ने कोतवाली थाना घेर लिया है।
बृजमोहन अग्रवाल पर हमला अब्दुल रऊफ वार्ड बैजनाथ पारा है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे थाना। बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में कोतवाली थाने का कर रहे है घेराव।
बृजमोहन अग्रवाल पर हमला अब्दुल रऊफ वार्ड बैजनाथ पारा है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे थाना। बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में कोतवाली थाने का कर रहे है घेराव। @BJP4India @BJP4CGState @AmitShah @PMOIndia @drramansingh @SushilAnandCG pic.twitter.com/Q62jdWT9zL
— Nav Pradesh (@Navpradesh) November 9, 2023