Raipur Big Breaking : बृजमोहन से बड़ा गुंडा कौन वाले बयान पर CM और सुशील आनंद को नोटिस
रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Big Breaking : छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला को बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मानहानि का नोटिस भेजा है।
पूर्व मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल द्वारा भेजे गए मानहानि का नोटिस उनके अधिवक्ता के जरिए भेजा गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान रायपुर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया था।
प्रचार और जनसंपर्क के दौरान उनपर कथित तौर पर एक शातिर युवक ने झूमाझटकी। उस वक्त बीजेपी ने इसे प्लांटेड और टार्गेटेड बताया था। जवाब में घटना पर बयान देते समय मिडिया के सामने CM भूपेश बघेल और प्रेस वार्ता में संचार विभाग के चेयरमेन सुशील आनंद शुक्ल ने अटपटा बयान दिया था।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के नेताओं ने कहा था कि बृजमोहन से बड़ा गुंडा कौन और बृजमोहन हमले की नौटंकी कर रहे। बयान के करीब पखवाड़े भर बाद बीजेपी विधायक द्वारा मानहानि का नोटिस भेजने की खबर है। बता दें हमलावर युवक थाना मुचलका में जमानत पर है।
MLA Brijmohan's attacker arrested : पुलिस ने आरोपी साजिद खान उर्फ चिंटू पर मारपीट का मामला दर्ज। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लगाया था हत्या की साजिश का आरोप, कहा पुराना 307 का अपराधी है साजिद उर्फ़ चिंटू… @BJP4India @BJP4CGState @caamitchimnani @SushilAnandCG pic.twitter.com/w7gGKangc7
— Nav Pradesh (@Navpradesh) November 11, 2023