रायपुर, बेमेतरा में लाखों की चोरी कर चुका ये शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे |

रायपुर, बेमेतरा में लाखों की चोरी कर चुका ये शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

raipur bemetara thief arrest, khamtarai police,

raipur bemetara thief arrest

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur bemetara thief arrest) और बेमेतरा जिलों में लाखों रुपयों की चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके शातिर चोर को खमतराई पुलिस (khamtarai police) ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसका नाम प्रदीप तिवारी है। प्रदीप काफी समय से पुलिस के रडार पर था। रायपुर के खमतराई थाने की पुलिस को प्रदीप को पकडऩे में सफलता मिली है। प्रदीप के पास से 3 लाख रुपयों का मशुरुका बरामद किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदीप बेमेतरा और रायपुर (raipur bemetara thief arrest) के कई स्थानों पर करीब 20 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी को अंजाम दे चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *