Raipur Badminton Player Dies : बैडमिंटन खेलते-खेलते युवक की संदिग्ध मौत…सीसीटीवी फुटेज में दिखी आख़िरी सांसें…देखें Video

रायपुर, 23 मई| Raipur Badminton Player Dies : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। बैडमिंटन खेलते वक्त एक युवक की अचानक मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें युवक की ज़िंदगी के आख़िरी पल कैद हैं।
मृतक की पहचान हिमांशु श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो भिलाई सेक्टर-4 के मूल निवासी थे और रायपुर के शंकर नगर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत (Raipur Badminton Player Dies)थे। वह रोज़ सुबह बुढ़ापारा के सप्रे शाला परिसर स्थित बैडमिंटन एकेडमी में खेलने जाया करते थे।
घटना की सुबह भी वे बैडमिंटन खेलने के बाद अपने दोस्तों से बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक ज़मीन पर गिर पड़े। साथी खिलाड़ियों ने फौरन उन्हें अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर (Raipur Badminton Player Dies)दिया। पुलिस के अनुसार, मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।