रायपुर पहुंचे दिग्विजय का बड़ा बयान, बोले- सीएम भूपेश बघेल…
रायपुर/नवप्रदेश। शुक्रवार को रायपुर (raipur) पहुंचे (arrive) मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (digvijay singh) ने कहा (statement) कि छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) , मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ और राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत सभी वर्गों को साथ लेकर सरकार चला रहे हैं ।
किसी भी सरकार के कामकाज को जांचने परखने के लिए 1 साल का समय बेहद कम होता है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारों ने 1 साल में भी बेहतर काम किया है।
हम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) , कमलनाथ और अशोक गहलोत के कार्यों की सराहना करते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। शुक्रवार शाम रायपुर (raipur) पहुंचे (arrive) सिंह हवाईअड्डे पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। महाराष्ट्र एपिसोड पर उन्होंने कहा (statement) कि महाराष्ट्र में भाजपा ने घोर असंवैधानिक काम किया। कांग्रेस शिवसेना और एनसीपी ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर सरकार बनाई है।
भाजपा साध्वी प्रज्ञा को निकाल क्यों नहीं देती
सिंह ने साध्वी प्रज्ञा को लेकर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा। साध्वी प्रज्ञा के बयान और माफी पर बोले कि वह कितना भी माफी मांग लें लेकिन नाथूराम गोडसे भाजपा और संघ के मिजाज में बसे हुए हैं। पीएम मोदी का मन टटोल कर भी देखेंगे तो पाएंगे कि उनकी भी ऐसी ही स्थिति है। जहां तक बात उनके माफी मांगने की है तो उन्होंने पहले भी माफी मांग ली थी। अगर भाजपा वास्तव में उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहती तो उन्हें पार्टी से बाहर करना चाहिए।
बोनस की राशि न देना हो तो न दें…
छत्तीसगढ़ के धान को सेंट्रल पूल में नहीं लेने को लेकर कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ बहुत गलत व्यवहार कर रही है। बोनस की राशि नहीं देना हो तो ना दें, लेकिन जो छत्तीसगढ़ का हक बनता है वह तो देना ही चाहिए। छत्तीसगढ़ का चावल सेंट्रल पूल में लिया जाना चाहिए। किसानों के साथ अन्याय नहीं करना चाहिए।