Raipur Airport : पिस्टल के साथ बिलासपुर से पहुंचे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Raipur Airport : पिस्टल के साथ बिलासपुर से पहुंचे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Raipur Airport: Police arrested a young man who arrived from Bilaspur with a pistol

Raipur Airport

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Airport : रायपुर एयरपोर्ट पर पिस्टल के साथ बिलासपुर से पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवक एयरपोर्ट के वीईपी गेट पर स्कूटी से पहुंचा था। एयरपोर्ट पर जब युवक को जांच के लिए सीआईएसएफ के जवान ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा था। इससे उसके बुरे नियत का पता चल रहा था, लिहाजा माना थाना पुलिस ने उसका पीछा करके पकड़ा है।

तलाशी के लिए रोकना चाहा तो भागने लगा

जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना माना कैंप स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Raipur Airport) का है। यहां देर रात्री करीब 8 बजे यह युवक पिस्टल लेकर घूम रहा था। इस दौरानसीआईएसएफ के जवान दिनेश जाखड़ वीआईपी गेट पर ड्यूटी पर तैनात थे। उसी वक्त अमर द्विवेदी उर्फ गोलू (26) वहां पहुंचा था। जवान ने उसकी तलाशी के लिए उसे रोकना चाहा, वह गलत साइड से ही भागने लगे।

इस पर जवान को संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत ही इस बात की जानकारी माना थाना पुलिस को भी दी। तब जाकर आरोपी को एयरपोर्ट परिसर से पकड़ा गया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसने एक नग कट्टे को पैंट की जेब में छिपा रखा था। पुलिस ने आरोपी से देसी कट्टे और स्कूटी को बरामद किया है।

बढ़ा वीआईपी मुवमेंट… आरोपी वारदात के फिराक में था

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आशंका जताई गई है कि युवक किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस अमर से इस मामले में पूछताछ कर रही है।
दरअसल, रायपुर विमानतल (Raipur Airport) पर इन दिनों वीआईपी मूवमेंट खासा बढ़ा हुआ है।

खासकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायक और कांग्रेस नेताओं का आना जाना लगातार हो रहा है। इन दिनों छत्तीसगढ़ के ज्यादातर नेता दिल्ली में हैं। शुक्रवार को भी सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेता दिल्ली इसी एयरपोर्ट से रवाना हुए। ऐसे में एयरपोर्ट पर युवक का कट्टे के साथ पहुंचना सवाल खड़े करता है। यही वजह है कि पुलिस भी मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *