Raipur Airport पर वायु सेना के विमान ने बिना रनवे को छुए भरी उड़ान

Raipur Airport पर वायु सेना के विमान ने बिना रनवे को छुए भरी उड़ान

raipur airport, embraer jet, indian airforce, navpradesh,

raipur airport, embraer jet,

रायपुर/नवप्रदेश। राजधाानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (raipur airport) पर भारतीय वायु सेना (indian airforce) के विमान ने रनवे को बिना छुए उड़ान भरी।

बुधवार को भारतीय वायुसेना का एंब्रेयर जेट (embraer jet) रायपुर एयरपोर्ट (raipur airport) पर पहुंचा और रनवे पर धीरे-धीरे उतरने लगा, लेकिन लैंड होने से इंच भर की दूरी से ही बिना रनवे को छुए प्लेन ने वापस उड़ान भरी और रनवे से हवा में टेक ऑफ कर दिया। यह भारतीय वायुसेना (indian airforce) का रूटीन प्रैक्टिस का एक हिस्सा था।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि इस तरह के अभ्यास पूर्व में भी रायपुर एयरपोर्ट पर वायुसेना ने किए हैं। जिस एयरक्राफ्ट ने बुधवार की दोपहर प्रैक्टिस की उसका नाम एंब्रेयर जेट है। इस प्रक्रिया को लो फ्लाय पास्ट कहा जाता है। यह विमान नागपुर एयरफोर्स बेस के लिए रवाना हो गया। इससे पहले रायपुर में समय-समय पर इस तरह की प्रैक्टिस की जाती रही है।

प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति करते है इस प्लेन की सवारी

एयरफोर्स का यह विमान एंब्रेयर जेट एक वीआईपी एयरक्राफ्ट है। प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति इसकी सवारी करते हैं।

इसलिए की जाती है प्रैक्टिस

इस प्रैक्टिस के पीछे असल में लैंडिंग और टेक ऑफ के वक्त प्लेन पर पायलट के कमांड को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाता है। रायपुर एयरपोर्ट पर वीआईपी लोगों का आना-जाना होता है। इस प्रैक्टिस से रनवे, कहां से लैंड करना है, एयरपोर्ट पर स्पेस या ट्रैफिक की क्या स्थिति है, इसका अंदाजा पायलट को हो जाता है। ताकि वीआईपी को लाते वक्त किसी तरह की परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *