BIG BREAKING : रायपुर में ट्रक-बस की भिड़ंत में 7 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

BIG BREAKING : रायपुर में ट्रक-बस की भिड़ंत में 7 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

raipur accident, seven dead, navpradesh,

raipur accident

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur accident) के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के छेरी खेेड़ी के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में छह मजदूरों समेत सात लागों (seven dead) की मौके पर ही मौत हो गई है।

छेरी खेड़ी के पास शनिवार की सुबह बस और ट्रक में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में सवार मजदूर काम के लिए आेडिशा से गुजरात जा रहे थे। तभी उनकी बस हादसे का शिकार हो गई।

रायपुर (raipur accident) के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में छेरी खेड़ी के पास बस की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें सात लोगों की मौत (seven dead) हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल  हो गए। घायलों को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

https://youtu.be/CiqQaVF2rzs
NAVPRADESH TV

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *