चेम्बर का स्वास्थ्य जांच शिविर 13 को

चेम्बर का स्वास्थ्य जांच शिविर 13 को

नवप्रदेश संवाददाता
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा, महामंत्री लालचन्द गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रदेश युवा चेम्बर द्वारा प्रदेश महिला चेम्बर के साथ विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह स्वास्थ्य शिविर युवा चेम्बर के नेतृत्व में मेडिशाइन हास्पीटल के सहयोग से 13 मई 2019, सोमवार को सुबह 10.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक चेम्बर कार्यालय में आयोजित किया जा रहा है। युवा चेम्बर अध्यक्ष अजय भसीन ने बताया कि युवा चेम्बर व्यापारी हित के साथ-साथ सामाजिक सेवा में भी अग्रणी रहता है। इसी कड़ी में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस शिविर में मेडिशाइन हास्पीटल के डॉक्टरों द्वारा ब्लड शुगर, बी.पी., यूरिक एसिड एवं ई सी जी की जांच नि:शुल्क की जायेगी । साथ ही नि:शुल्क फिजियोथेेरेपी की सेवा डॉ. जुली दोशी त्रिपाठी द्वारा दी जायेगी ।
प्र्रदेश युवा चेम्बर के प्रभारी राधाकिशन सुन्दरानी ने जानकारी दी कि विशाल स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन छत्तीसगढ़ चेम्बर के संरक्षक श्रीचन्द सुन्दरानी जी के करकमलों द्वारा किया जायेगा। इस शिविर में नये एसोसियेशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान भी किया जायेगा। इस शिविर में जांच हेतु पंजीयन अनिवार्य है। पंजीयन हेतु मोबाईल नंबर-9827955101, 9827151112, 9754177138, 9827195233 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा लें।
इस विशाल शिविर में सभी व्यापारी वर्ग को, विभिन्न समाज के सभी सदस्यों को जांच शिविर के लिये आमंत्रित किया जा रहा है। इस शिविर में 150 हितग्राहियों के जांच लाभ का लक्ष्य रखा गया है। युवा चेम्बर के महामंत्री कपिल दोशी ने समस्त व्यापारी वर्ग से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जांच शिविर का लाभ उठायें। जांच शिविर की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने संयोजक टीम का गठन किया गया। संयोजक टीम में विकास पंजवानी, पंकज चिजवानी, विकास आहूजा, कांति पटेल, सतीश बागड़ी, राकेश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल नियुक्त किये गये। कार्यक्रम की रूपरेखा युवा चेम्बर की विशेष बैठक मेें तय की गई।
बैठक में विशेष रूप से अजय भसीन, कपिल दोशी, आनंद श्रीवास्तव, विकास पंजवानी,पंकज चिजवानी, राकेश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, विकास आहूजा, रजत छाबड़ा, कांति पटेल, निकितेश खेमानी, दीपक लड्ढा, प्रवीण उपारकर, शंकर सचदेव, राजेश शर्मा, सुनील मिश्र,हरीश शर्मा उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी पे्रस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना जनसंपर्क अधिकारी शंकर सचदेव एवं मीडिया प्रभारी आनंद श्रीवास्तव ने दी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *