गोकुलनगर शराब दुकान हटाने स्कूली बच्चों ने खोला मोर्चा, किया धरना-प्रदर्शन

गोकुलनगर शराब दुकान हटाने स्कूली बच्चों ने खोला मोर्चा, किया धरना-प्रदर्शन

रायपुर । राजधानी रायपुर के गोकुलनगर में संचालित शराब दुकान के खिलाफ यहां शासकीय स्कूल में पढऩे वाले बच्चों ने आज मोर्चा खोल दिया। बच्चों ने शराब दुकान को हटाने की मांग करते हुए स्कूल गणवेश में धरना-प्रदर्शन कर रहे है। बच्चों का कहना है कि शराब दुकान के चलते यहां माहौल बहुत खराब हो गया है यहां तक की शराबियों तत्वों द्वारा स्कूल छात्राओं के साथ हर रोज छेडख़ानी भी की जा रही है। छात्र-छात्राओं के समर्थन में उनके पालकगण भी इस प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हुए है।  ज्ञात हो कि गोकुलनगर शराब दुकान के खिलाफ पहले भी कई बार स्कूल के बच्चों द्वारा शिकायतें आ चुकी है। लेकिन उनकी शिकायतों को अब तक अनदेखा किया जाता रहा है। इस बीच लगातार स्कूल की छात्राओं के साथ यहां शराबियों द्वारा छेडख़ानी की घटनाएं होती रही। इससे तंग आकर स्कूल की छात्राओं के साथ अन्य बच्चे भी आज स्कूल की यूनिफार्म में कापी-पुस्तक लेकर शराब दुकान को हटाने की मांग करते हुए धरना देकर प्रदर्शन कर रहे है। बच्चों के इस प्रदर्शन में उनके पालक भी शामिल होकर शराब दुकान को हटाने की मांग कर रहे है। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *