Rain of Death : आकाशीय बिजली का तांडव, हाथ में थैला पकड़े ही हो गई 2 की मौत |

Rain of Death : आकाशीय बिजली का तांडव, हाथ में थैला पकड़े ही हो गई 2 की मौत

Rain of Death: 5 including 2 farmers died in different parts of the state

Rain of Death

रायपुर/नवप्रदेश। Rain of Death : मानसून ने अभी ठीक से दस्तक भी नहीं दी है लेकिन उससे पहले लोगों पर कहर बरपा रहा है। रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत दी वहीं दूसरी तरफ आफत की गाज बनकर 5 लोगों पर गिर पड़े।

गौरतलब है कि, रविवार को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश हुई। भारी बारिश के साथ गाजा भी गिरा, जिससे 2 किसानों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 महिलाएं और एक युवती शामिल है। इसमें से युवक और एक महिला खेत में काम करने गए थे, जबकि दो महिलाएं डोरी पेड़ के फल बीनने के बाद लौट रही थीं। वहीं एक युवक पेड़ के नीचे खड़ा हुआ था।

हाथ में थैला पकड़े ही हो गई दोनों की मौत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में गौरेला के बिजरवार गांव निवासी सोमवती (Rain of Death) और ललिता मार्को डोरी पेड़ के फल बीनने के लिए गई थीं। दोनों सुबह फल बीनने के बाद थैले लेकर गांव में लौट रही थी। अभी वे गांव के पास पहुंची ही थीं कि आकाशीय बिजली दोनों के ऊपर गिर पड़ी। इस दौरान दोनों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। हाथ में थैला पकड़े हुए ही दोनों की मौत हो गई।

खेत में निंदाई करने गया था युवक

वहीं मुंगेली के जरहागांव क्षेत्र में ग्राम ठकुरीकापा सुखदेव खांडे रविवार सुबह 5 बजे अपने खेत मे निंदाई करने गया था। कुछ समय बाद ही अचानक बारिश शुरू हो गई। इसके बाद भी सुखदेव खेत के काम में जुटा रहा। तभी सुबह करीब 6.30 बजे अचानक से आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने देखा तो परिवार और पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पति के साथ खेत में काम करने गई थी महिला

दूसरी ओर बलौदाबाजार में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। पलारी के ग्राम रोहासी निवासी अनीता साहूअपने पति केशव साहू के साथ खेत में धान की बुआई करने के लिए गई थी। दोपहर करीब 12 बजे बारिश शुरू हो गई और तेज आवाज के साथ बिजली अनीता पर गिर पड़ी। पति उसे लेकर पलारी अस्पताल पहुंचा, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पेड़ के नीचे खड़े युवक और जानवरों की हुई मौत

गरियाबंद के फिंगेश्वर विकासखंड के सहसपुर गांव में तेज बारिश (Rain of Death) के दौरान आकाशीय बिजली गिर पड़ी। इस दौरान सरगी नाला के करीब पेड़ के नीचे खड़ा 22 साल का युवक चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। उसी पेड़ के नीचे खड़े 4 दर्जन से ज्यादा बकरे-बकरियों की भी मौत हुई है। सूचना मिलने पर पांडुका थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। अभी तक हादसे में मारे गए युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

मौसम विभाग चेतावनी

मौसम वैज्ञानी एच पी चंद्रा ने बताया कि, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून गुजरात क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में, विदर्भ, छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्से, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार आज, 19 जून, 2022 को आगे बढ़ गया है।मानसून की उत्तरी सीमा (NLM) पोरबंदर, बड़ौदा, इंदौर, उमरिया, पेंड्रा रोड, भवानीपटना, कलिंगपट्टनम, दीघा, गिरिडीह, पटना है। अगले 2-3 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश कुछ और हिस्सों में, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ और हिस्से, गंगीय पश्चिम बंगाल के शेष हिस्से, झारखंड मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *