Rain In Chhattisgarh : चरणबद्ध देखें जिलेवार रिपोर्ट कार्ड …कहां हुई कितनी बारिश
रायपुर/नवप्रदेश। Rain In Chhattisgarh : राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 625.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 11 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 950.4 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 426.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
भौगोलिक परिस्थिति के कारण सुकमा में अच्छी वर्षा
सिर्फ सुकमा ही ऐसा जिला है जहां अच्छी वर्षा हो रही है। यहां अब तक 919.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि औसत वर्षा 680.7 मिमी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सुकमा में स्थानीय भौगोलिक परिस्थिति के कारण अधिक वर्षा हुई है, जबकि बस्तर, दंतेवाड़ा और कांकेर में काफी कम पानी गिरा है।
कोरबा जिले में 72.9% अधिक बारिश
कोरबा जिले में चालू बारिश सीजन के दौरान एक जून से 11 अगस्त तक कुल 950.4 मिलीमीटर औसत वर्षा (Rain In Chhattisgarh) दर्ज की गई है। बुधवार 11 अगस्त तक तहसील कोरबा में 898 मिलीमीटर, करतला में 648.3, कटघोरा में 1140.4, पाली में 727.4 और पोंडीउपरोड़ा तहसील में 1007.7 मिली, दरों में 1328.4 मिली एवं हरदीबाजार तहसील में 902.8 मिलीमीटर कुल वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 6653 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 5726.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक इस वर्ष 926.3 मिलीमीटर अधिक बारिश (Rain In Chhattisgarh) हुई है। उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले में सामान्य वर्षा की तुलना में अभी तक 72.9 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। सामान्य वर्षा की तुलना में सर्वाधिक बारिश तहसील दरों में 103 प्रतिशत, तहसील कटघोरा में 81 प्रतिशत, पोड़ी-उपरोड़ा में 86 प्रतिशत, हरदीबाजार में 68 प्रतिशत, कोरबा में 65 प्रतिशत, करतला में 47 प्रतिशत एवं तहसील पाली में 55 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
रायपुर जिले में औसत वर्षा
रायपुर जिले (Rain In Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटे के दौरान औसत रूप से 7.3 मि.मी की बारिश दर्ज की गई। रायपुर तहसील में 9.9 मि.मी., अभनपुर में 3.3 मि.मी., गोबरा-नवापारा में 9.1 मि.मी, तिल्दा में 10.8 तथा खरोरा में 10.5 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। अभी तक रायपुर जिले में 529.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। पिछले 10 वर्षो में इस अवधि में औसत रूप से 617.9 मि.मी की वर्षा हुई थी। जिले के रायपुर तहसील में अभी तक 643.7 मि.मी., आरंग तहसील में 311.8 मि.मी., अभनपुर में 435.9 मि.मी., गोबरा-नवापारा में 692.6 मि.मी, तिल्दा में 503.5 मि.मी और खरोरा में 590 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है।
जिलेवार वर्षा का रिकॉड
- सुकमा में 919.9 मिमी
- सूरजपुर में 830.7 मिमी
- बलरामपुर में 735 मिमी
- कोरिया में 731.7 मिमी
- बेमेतरा में 724.5 मिमी
- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 717.3 मिमी
- नारायणपुर में 708.8 मिमी
- बीजापुर में 695.1 मिमी
- जशपुर में 673 मिमी
- बिलासपुर में 675.4 मिमी
- जांजगीर चांपा में 643.7 मिमी
- मुंगेली में 613.7 मिमी
- कोण्डागांव में 580.7 मिमी
- दंतेवाड़ा में 563 मिमी
- सरगुजा में 559.7 मिमी
- रायगढ़ में 552.7 मिमी
- दुर्ग में 532.8 मिमी
- गरियाबंद में 530 मिमी
- रायपुर में 529.6 मिमी
- बलौदाबाजार में 528.5 मिमी
- कांकेर में 519.5 मिमी
- महासमुंद में 514.9 मिमी
- धमतरी में 506.8 मिमी
- कबीरधाम में 502.2 मिमी
- राजनांदगांव में 457.7 मिमी
- बस्तर में 495.9 मिमी
- बालोद में 426.1 मिमी