Rain Conditions किस जिले पर मेहरबान और किससे रूठे…?

Rain Conditions
छत्तीसगढ़ में अब तक 788.3 मिलीमीटर बारिश, सबसे कम बारिश बालोद जिले में
रायपुर/नवप्रदेश। Rain Conditions : प्रदेश में अच्छी बारिश के मामले में सुकमा जिले को बेहतर स्थिति में होना बताया जा रहा था, लेकिन अगस्त जाते-जाते कोरबा जिला आगे बढ़ गया। आंकड़ों को देखें तो, प्रदेश में कोरबा जिले पर बादल अधिक मेहरबान हैं तो वहीं बालोद जिले से रूठे हुए हैं।
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की ओर से संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक छत्तीसगढ़ में 788.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून से 30 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 1146.6 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 531.3 मिमी औसत वर्षा (Rain Conditions) दर्ज की गई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सरगुजा में 724.9 मिमी, सूरजपुर में 1000.1 मिमी, बलरामपुर में 796.2 मिमी, जशपुर में 824.7 मिमी, कोरिया में 830.8 मिमी, रायपुर में 633.2 मिमी, बलौदाबाजार में 746.7 मिमी, गरियाबंद में 700.2 मिमी, महासमुंद में 604.3 मिमी, धमतरी में 669.5 मिमी, बिलासपुर में 804.2 मिमी।
मुंगेली में 758.6 मिमी (Rain Conditions), रायगढ़ में 681.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 811.5 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 962.4 दुर्ग में 689.0 मिमी, कबीरधाम में 624.3 मिमी, राजनांदगांव में 586.1 मिमी, बेमेतरा में 899.0 मिमी, बस्तर में 791.3 मिमी, कोंडागांव में 772.4 मिमी, कांकेर में 688.3 मिमी, नारायणपुर में 925.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 856.3 मिमी, सुकमा में 1136.1 मिमी और बीजापुर में 877.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
CM को करना पड़ा ऐलान
आपको बता दें कि इस साल राज्य में कमजोर बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। जिसके चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित में बड़ा ऐलान किया है। सीएम रविवार को छत्तीसगढ़ मछुआरा आयोग की बैठक में शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने सूखा प्रभावित किसानों को 9,000 रुपये प्रति एकड़ की सहायता देने की घोषणा की है।