Railway ने पांच साल के बच्चे की जान की खातिर इस ट्रेन से पहुंचाई दवा |

Railway ने पांच साल के बच्चे की जान की खातिर इस ट्रेन से पहुंचाई दवा

railway, lockdown, medicine delivered from pune, navpradesh,

railway, lockdown

मुंबई /नवप्रदेश। रेलवे (railway) ने  लॉकडाउन (lockdown) के दौर में पांच साल के बच्चे की जान की खातिर ट्रेन से दवा (medicine delivered from pune)  पहुंचाई है। ऐसे समय जब कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में आवागमन के सभी साधन बंद यहां तक कि रेलवे (railway) की यात्री गाड़ियों का संचालन भी बंद है, रेलवे (railway) के अधिकारियों ने एक पांच साल के बच्चे की जान की खातिर विशेष व्यवस्था करते हुए उसकी दवा पुणे से बेलगाव तक पहुंचा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलगाव के इस बच्चे का इलाज पुणे में चल रहा था। लेकिन पुणे के डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाएं (medicine delivered from pune) बेलगावी में नहीं मिल रही थी।

महाराष्ट्र सरकार से आग्रह नहीं कर सका काम

ऐसे में  बच्चे के माता-पिता को उसके स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी। उन्होंने लॉकडाउन (lockdown) के बीच पुणे स्थित अपने परिजन से गाडी से दवा भिजवाने का आग्रह किया। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को इस संबंध पत्र लिखकर मांग की कि पुणे के उनके परिजन को दवा लेकर बेलगावी आने देने की अनुमति दी जाए। लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने यह आग्रह स्वीकार नहीं किया। इसके बाद बच्चे के माता-पिता ने बेलगाव के सांसद तथा रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगडी से गुजारिश की कि उनके बच्चे की दवा को पुणे से बेगलगाव लाए जाने के प्रबंध रेलवे के द्वारा किया जाए।  

रेल राज्यमंत्री ने करवाई व्यवस्था

इसके बाद अंगडी ने इस बात को लेकर रेलेवे के अधिकारियों के साथ चर्चा की और बच्चे की दवा बेलगाव से पुणे के लिए मालगाड़ी से भेजी गई। बेलगाव रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने इस दवा को रिसीव किया और इसे बच्चे के अभिभावकों को सौंप दिया। इससे पहले राजस्था के भी एक बच्चे के लिए रेलेव ने ऐसी ही मदद की थी। लॉकडाउन के इस समय लोकप्रतिनिधियों द्वारा मजबूर व फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव मदद की जा रही है।  

देश में नफरत का जहर घोलने वाली फेक न्यूज की हकीकत जानने के लिए जरूर देखें इस वीडियो को। इसे देखकर निश्चिति ही इंसान की आंखों में फेक न्यूज के द्वारा लाए जा रहे कृत्रिम अंधकार का खात्मा हो जाएगा…

https://www.youtube.com/watch?v=6FBxpoMbueo

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *